फजीहत/गड़बड़झाला : आधार कार्ड बने अलीराजपुर जिले में जब प्रिंट होकर आए तो 60 ग्रामीणों के आधार कार्ड पर जिला रतलाम हुआ अंकित

0

शिवा रावत, उमराली
आधार कार्ड जैसे आवश्यक दस्तावेज में आधार कार्ड के जिम्मेदारों द्वारा इस कदर त्रुटियां की जा रही है। इसका एक बड़ा उदाहरण सामने आया है। जिले के एक ही गांव के 60 से ज्यादा लोगों के आधार कार्ड में जिला रतलाम दर्ज कर दिया गया है। ग्रामीण संशोधन के लिए कई बार आधार केंद्र के चक्कर लगा चुके हैं। हालांकि सुधार नहीं हो पा रहा है। इससे परेशान ग्रामीणों ने अब कलेक्टर से शिकायत करने की तैयारी की है। मामला सोंडवा तहसील के ग्राम बखतगढ़ के समीप स्थित आकडिय़ा का है। यहां के 60 से ज्यादा लोगों के आधार कार्ड में बाकी सबकुछ सही दर्ज है। मगर जिला रतलाम कर दिया गया है। इससे ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण कई बार सोंडवा स्थित आधार केंद्र के चक्कर लगा चुके हैं। हालांकि सुधार नहीं हो पा रहा। नई जानकारी दर्ज करने के बाद भी पोर्टल पर रतलाम जिला ही लिखा आ रहा है। इससे ग्रामीण परेशान हो चुके हैं। गांव के पुनिया केवलिया, गोविंद, सायदी व करमी पिता पुनिया ने बताया कि गांव के अधिकांश लोग निरक्षर हैं। इसलिए प्रारंभ में इस त्रुटि को समझ नहीं पाए। बाद में जब आधार कार्ड की जरूरत पड़ी तो समझ आया कि इसमें अलीराजपुर की बजाए रतलाम जिला दर्ज कर दिया गया है। ऐसा एक.दो लोगों के साथ नहीं बल्कि 60 से अधिक लोगों के साथ हुआ है। सुधार के लिए कई बार सोंडवा में आधार केंद्र पर जा चुके हैं। हालांकि वहां से यह कहकर लौटा दिया जाता है कि संशोधन नहीं हो पा रहा है। ऐसे में अब क्या करें। ग्रामीणों का कहना है कि तहसील में शिकायत करके थक चुके हैं। अब कलेक्टोरेट जाकर कलेक्टर को शिकायत का मन बना चुके हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.