अल अमन वेलफेयर का जिला स्तरीय नातिया कॉम्पिटिशन का हुआ भव्य आयोजन, प्रथम इनाम रेफ्रिजरेटर सोहेल कुरैशी ने जीता

0

रितेश गुप्ता, थांदला
अल अमन वेलफेयर ग्रुप के तत्वावधान में जिला स्तरीय नाते पाक का कॉम्पिटिशन गौसिया जामा मस्जिद स्थित नूरी गार्डन में सोमवार को रखा गया। दिनभर चले इस नातिया कॉम्पिटिशन में थांदला समेत पेटलावद, राणापुर, झाबुआ, मेघनगर के नात ख्वान ने भाग लेकर अपनी दिलकश आवाज व पैंगबर ऐ इस्लाम व उनके आल पर नाते पढ़कर माहौल को धर्ममय बनाया। इस दौरान मदरसा मुस्तफाइया थांदला के बच्चों ने इस कॉम्पिटिशन में शिरकत की। सबसे पहले नातिया पाक के लिए ऑडिशन किया गया जिसमें सिलेक्ट होने वाले नातख्वान बच्चों, नौजवान तथा बुजुर्ग पहले राउंड, दूसरे राउंड, तीसरे राउंड के साथ फाइनल राउंड में पहुंचे। फाइनल राउंड में 12 प्रतिभागी पहुंचे जिसमें राणापुर, झाबुआ, थांदला, मेघनगर, पेटलावद के नात पढऩे वाले प्रतिभागी थे। सोमवार को इशा की नमाज के बाद हुए फाइनल राउंड के कॉम्पिटिशन काफी टफ रहा जिसमें 12 से लेकर 4 स्थानों का फैसला तीन सदस्यों की जूरी ने दिया जिसमें 12 से लेकर 4 स्थानों पर रहने वाले प्रतिभागी बालक रेहान लखारा, सूफिया खां मेघनगर, हैदर खान पेटलावद, अफताब कुरैशी थांदला, रिजवान, तौहिद शेख झाबुआ, मिस्बाह खान थांदला, अतहर निजामी, बशारत करीम बख्श को दीवार घड़ी इनाम स्वरूप दी गई तो वहीं तीसरा इनाम के रूप में मिक्सर मोहसिन निजामी राणापुर जीतने में कामयाब रहे। इसी के साथ पहले व दूसरे स्थान के लिए कॉम्पिटिशन ड्रा हुआ और इसके बाद फिर से दोनों के लिए राउंड बनाकर एक मौका दिया जिसमें प्रथम स्थान का इनाम सेमसंग रेफ्रिजरेटर सोहेल कुरैशी झाबुआ को मिला तथा दूसरे स्थान हासिल करने वाले झाबुआ के प्रतिभागी अयाजुद्दीन कुरैशी को एक अलमारी भेंट की गई। वहीं जूरी में पेश इमाम इस्माइल बरकाती साहब, सावली गुजरात से आए सैयद अजहर अली बापू साहब व तथा मंदसौर से आए इरफान रजा कादरी पैनल में शामिल रहे। इस नातिया कलाम प्रतियोगिता को सफल बनाने में अल अमन वेलफेयर ग्रुप के सदस्य अब्दुल सत्तर भाई छीपा, शहजाद कुरैशी, आबिद गौरी, जफर हुसैन गौरी, रियाजुल हक, इमरान खान गोलू, इरफान पठान, नसीम कैफ, यूसूफ खां, अब्दुल सलाम भाई मुन्ना, इजाज खान, मोहम्मद हनीफ का सहयोग सराहनीय रहा। कार्यक्रम को सफल व व्यापक स्तर पर करने के लिए अल अमन ग्रुप के सभी सदस्यों को मौलाना बरकाती, सैयद साहब ने पुष्पहारों से स्वागत किया। वहीं 6 नवंबर को बज्म सूफी कल्चर बांसवाड़ा का आयोजन होगा जिसमें नातियां मुशायरा व्यापक स्तर पर आयोजित किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.