मुकेश परमार, क्राइम रिपोर्टर
अलीराजपुर जिले के सोंडवा थाना क्षेत्र के भोरण गांव में बीती रात करीब पौने दो बजे के आसपास जमीन विवाद के चलते छह आरोपियों ने एक तिहरे हत्याकांड में अंजाम दे डाला। इस हत्याकांड में पति-पत्नी की धारदार हथियार से तो उनके पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस मामले के सभी छह आरोपियों की तलाश में जुटी है। अलीराजपुर एसपी विपुल श्रीवास्तव ने बताया कि ग्राम भोरण में बीती रात करीब 1.45 बजे के आसपास आरोपी अमरसिंह (आयु 50 वर्ष), रूमाल आयु 47 वर्ष, मुकेश उम्र 24 वर्ष, रेमसिंह आयु 20 वर्ष, सेमसिंह आयु 16 वर्ष एवं लावरिया आयु 20 वर्ष ने गांव के ही लट्टु वास्कले आयु 55 वर्ष के घर पर हमला किया। इस दौरान सबसे पहले धर्मेन्द्र पिता लट्टु वास्कले आयु 22 वर्ष जो कि घर के बाहर स्कूल परिसर में सो रहा था, उसे गोली मारी गई। उसके चिखने पर उसके पिता लट्टु और उसकी मां अजरीबाई दौड़कर बाहर आने लगे इसी दौरान घात लगाकर खड़े आरोपियों ने धारदार हथियार से लट्टु की गर्दन उड़ा दी और उसकी पत्नी हजरीबाई आयु 52 वर्ष की भी धारदार हथियार से नृशंस हत्या कर दी गई। परिवार के अन्य लोग जब चिख-पुकार सुनकर बाहर आए तो उन्होंने इन आरोपियों को भागते देखा। बाद में गोली लगने से गंभीर घायल धर्मेन्द्र को जिला चिकित्सालय अलीराजपुर ले जाने पर उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। एसपी ने बताया कि मृतक व आरोपी पक्ष एक ही कुटुम्ब के हैं तथा दोनों पक्षों के बीच जमीन विवाद चल रहा है और इस विवाद में फरवरी 2019 में न्यायालय का एक फैसला मृतक पक्ष के हक में आ गया था, जिसके बाद से दोनों पक्षों में तल्खी और बढ़ गई थी तथा बीती मध्य रात्रि को अमरसिंह ने अपने भाई रूमाल और अपने बेटों को साथ लेकर इस हत्याकांड को अंजाम दे डाला। घटना के बाद से ग्राम के कई घर खाली हो गए हैं लोगों ने अपने रिश्तेदारों के यहां शरण ली है। क्योंकि आम लोगों को आशंका है कि इस तरह के मामलों के बाद बदला लेने की जो प्रवृत्ति है उसके चलते पूरे मोहल्ले को टारगेट किया जाता रहा है। एसपी विपुल श्रीवास्तव ने बताया कि फिलहाल गांव में पुलिस फोर्स तैनात की गई है तथा तीनों शवों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। साथ ही साथ सभी छह आरोपियों के गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।
)
अगर आप आपने गांव-शहर में झाबुआ-अलीराजपुर लाइव की खबरें वाट्सएप पर चाहते हैं तो हमारे इस नंबर 9669487490 को अपने-अपने दोस्तों, परिजनों एवं विभिन्न समूहों के वाट्सएप ग्रुपों में एड कर लें।