अपनी शादी रुकवाने की गुहार लेकर एसपी के पास पहुंची “किशोरी” ; बोली अभी पढना चाहती हुं 

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए विपुल पंचाल/गगन पंचाल की रिपोर्ट-

आज दोपहर एक 17 वर्षीय नाबालिग किशोरी ” दिव्या पिता पवन गरवाल निवासी संदला थाना कल्याणपुरा अचानक झाबुआ एसपी महेशचंद्र जैन के पास पहुंच गयी ओर गुहार लगाई कि उसके परिवारजनो को उसकी शादी करने से रोका जाये क्योकि अभी वह नाबालिग है ओर पढना चाहती है ओर शादी अपनी इच्छा से अपनी पसंद के लडके से ही करुंगी । एसपी झाबुआ ने तुरंत कल्याणपुरा थाना इंचार्ज के जरिए दिव्या के परिवारजनो को बुलवाया ओर हिदायत दी कि अगर यह लडकी पढना चाहती है तो आप इसकी शादी नहीं करेंगे ओर वैसे भी यह अभी नाबालिग है । एसपी ने परिवारजनो के सामने ही दिव्या को अपना सरकारी ओर निजी मोबाइल नंबर दिये ओर कहा कि उसके साथ अगर जबरदस्ती हो तो वह सीधे उन्हे काल करें साथ ही उसकी माँ मीनाबाई ओर दादी को जबरदस्ती शादी ना करने की हिदायत देकर कहा कि अगर आप लोग जबरन शादी करेंगे तो आप पर कारवाई की जायेगी । दिव्या ने एसपी को बताया कि उसकी सगाई भी उसकी इच्छा के विरुद्ध की गयी थी मगर अब वह पुलिस तक पहुंचने की हिम्मत कर पाई है । दिव्या ने बताया कि वह 10 की परीक्षा दे रही है ओर उसने सुना था कि झाबुआ एसपी साहब बेटीयों को 18 साल के पहले शादी ना करने ओर खूब पढाई करने का अभियान चला रहे है तो यही सोचकर मै उनके पास चली आई कि उसका भविष्य भी बर्बाद होने से बच सकेगा । दिव्या ने एसपी झाबुआ महेशचंद्र जैन को सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए उनसे वायदा किया कि वह पढाई पूरी कर पुलिस मे सिपाही बनकर बताऐगी । गोरतलब है कि झाबुआ एसपी महेशचंद्र जैन अभी तक 14 महीने की पदस्थापना के दोरान अब तक कन्या हाईस्कूल & हायर सैंकडरी स्कूलों मे जाकर 35 बालिका सशक्तिकरण सम्मेलन कर चुके है जिनमें अब तक 15 हजार से ज्यादा किशोरी बालिकाओ को ” कम से कम 18 साल तक पढना है ओर पढाना है जीवन सफल बनाना है जीवन सफल बनाना है ।। इन बालिका सशक्तिकरण सम्मेलनों मे किशोरियो को शपथ दिलवाई जाती है कि वह 18 साल से पहले शादी नहीं करेगी । झाबुआ पुलिस के यह बालिका सशक्तिकरण सम्मेलन दरअसल इन किशोरियो के लिए काउंसिलिंग शिविर की तरह होते है