अपनी फसलों का उचित दाम नहीं मिलने पर किसानों ने निकाली वाहन रैली

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए सारंगी से जीवनलाल राठौड़ की रिपोर्ट-
शुक्रवार को सांरगी में किसानों ने रैली निकालकर अपनी फसले सडक़ों पर फेंकी। आक्रोशित किसानों का विरोध इसलिए भी था कि उनकी फसलों का उचित दाम मंडी मेें नहीं मिल रहा है जिससे उनकी फसलों की लागत भी वसूल नहीं हो पा रही है। किसानों ने आज प्याज-आलू के साथ सब्जियों को सडक़ों पर फेंककर विरोध जताया। इस दौरान नगर में किसानों ने ट्रैक्टर व बाइक के साथ रैली निकाली आलू-प्याज-सब्जियां पूरे रोड पर फेंकी जिससे रोड आलू-प्याज से सने दिखाई दिए। वही किसानों ने वाहन रैली के दौरान जय जवान, जय किसान के गगनभेदी नारे लगाए। इसी के साथ नगर में सब्जी, आलू-प्याज बेचने के लिए पहुंचे ग्रामीणों को भी व्यापार नहीं करने दिया। उनका कहना था कि सभी लोग विरोध रैली में शामिल हो अपनी हक की लड़ाई लड़े। इस दौरान किसानों ने व्यापारियों से अनुरोध किया कि वे अनाज नहीं खरीदकर किसानों की हड़ताल व मांगों का समर्थन करे।