अज्ञात लोगों ने काटे चंदन के 6 पेड़, जांच शुरु

0

झाबुआ लाइव के लिऐ दिनेश वर्मा की रिपोट॔ ॥ चिराग तले अंधेरा शायद इसी को कहते है झाबुआ जिला मुख्यालय पर नेहरु मार्ग स्थित बाडी (शाशकीय) से अज्ञात लोग ना जाने कब से चंदनसके पेड़ों को काटकर ठिकाने लगा रहे थे..लेकिन मुखबिर की सुचना के बाद सक्रिय हुऐ राजस्व ओर वन विभाग के अमले ने आकर कार्रवाई की ओर पंचनामा बनाया । लेकिन बडा सवाल यह है कि आखिर यह चंदन के पेड जब तरीके से काटे जा रहे थे तब जिम्मेदार कहाँ थें । क्योकि पेडों को ना सिर्फ काटा गया बल्कि उनको उस शक्ल मे भी ढाला जाने लगा था जिस शक्ल मे खुले बाजार मे इसकी बिक्री होती है बहरहाल सूचना मिलते ही मोकेसपर पहुँचने वालों मे वनविभाग के बी एस खराडी ओर नवलसिंह ओर राजस्व विभाग के व्यास जी एंव सी एल सोलंकी शामिल थें । अभी तक किसी पर भी मामला दर्ज नही हुआ है लेकिन राजस्व महकमें की यह बाडी जिनके जिम्में थी उन पर गाज जांच के दोरान गिर सकती है । S2010028S2010029

Leave A Reply

Your email address will not be published.