हाईवे पर पकडाया अवैध शराब से भरा टृक, 18 लाख की शराब जब्त

1

झाबुआ लाइव ॥ झाबुआ कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सुचना पर आज इंदौर-अहमदाबाद नेशनल हाइवे से एक टृक को बरामद किया जिसमे हाईरेंज शराब भरी हुई थी

टीआई शेरसिंह बघेल ने झाबुआ लाइव को बताया कि अवैध शराब चिंदीयो के ढेर मे छिपाकर गुजरात की ओर ले जाई जा रही थी ।तभी मुखबिर की सुचना पर पुलिस ने यह कार्रवाई की । अवैध शराब के परिवहन के आरोप मे पुलिस ने चालक ओर क्लीनर को गिरफ्तार कर लिया है करीब 300 पेटी के आसपास हाईरेंज शराब होने का अनुमान है फिलहाल पुलिस शराब की पेटीयों की गिनती कर रही है अनुमान के मुताबिक करीब 18 लाख रुपये की शराब हो सकती है पुलिस ने आबकारी अधिनियम की विभिन्न धाराओ मे मामला दर्ज किया है ।IMG-20150417-WA0196

1 Comment
  1. pradeep kshirsagar says

    शराब तस्करी का नया तरीका

Leave A Reply

Your email address will not be published.