झाबुआ। क्षेत्रीय सांसद एवं आदिवासी विकास परिषद के अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया ने प्रदेश की शिवराजसिंह सरकार पर आरएसएस के एजेंडे के तहत काम करने का आरोप लगाते हुए कहा कि हाईकोर्ट के निर्णय के अनुसार सरकारी विभागों में पदोन्नति में आरक्षण को समाप्त करने के निर्णय के विरुद्ध स्वयं मुख्यमंत्री ने सार्वजनिक रूप से सुप्रीम कोर्ट में अपील करने की घोषणा के बाद भी आज तक पदोन्नति में आरक्षण के मुद्दे को लेकर प्रदेश की सरकार पूरी तरह निष्क्रियत बनी हुई है और आज तक इसे लेकर कोई संकेत या हलचल नहीं दिखाई दे रही है। भूरिया ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार जानबूझकर कमजोर एवं दलितों को लाभ नही मिले इस दृष्टि से आरएसएस के गुप्त एजेंडे पर ही काम कर रही है तथा शंका होती है कि सरकार की ओर जो दलीले पेश की जाएगी वे भी तकनीकी रूप से काफी कमजोर होने से सरकार पूरा ठीकरा सुप्रीम कोर्ट के नाम पर फोडऩा चाहती है। भूरिया ने कहा कि हाई कोर्ट के निर्णय मे सरकार को सुप्रीम कोर्ट में जाने का अवसर दिया गया है किन्तु जानबूझकर सरकार पदोन्नति मे आरक्षण के मुद्दे को लटकाए हुए हुए है ऐसे मे यदि हाई कोर्ट के निर्णय के अनुसार ही सुप्रिम कोर्ट भी निर्णय देती है तो शिवराज सरकार इसके लिये सुप्रिम कोर्ट को ही जिम्मेदार बनाने में पीछे नही रहेगी। तत्काल बना कर सरकार को भेजने की बात कहीं। भूरिया के अनुसार प्रदेश सरकार एक तरफ हाई कोर्ट के निर्देशों का पालन करते हुए सूचिया तैयार कर रही है वही दूसरी तरफ आरक्षित पदोन्नत कर्मचारियों को बरगलाने का प्रयास कर रही है । यदि प्रदेश के किसी भी अजजा अजा के आरक्षण के तहत पदोन्नत हुए कर्मचारी एवं अधिकारी की सेवायं प्रभावित होती है तो कांग्रेस पार्टी एवं आदिवासी विकास परिषद चुप नहीं बैठेगी और पूरे प्रदेश मे प्रभावी आन्दोलन के लिये सड़कों पर उतरने मे कोई गुरेज नही करेगी तथा भाजपा की दोहरी नीति को उजागर करेगी ।
Trending
- श्री विश्वमंगल सरकार तारखेड़ी के लिए 8वी पैदल यात्रा का स्वागत हुआ
- हिंदू बच्चों को सांता क्लॉज बनाने पर बजरंग दल ने ली आपत्ति, स्कूल पहुंचकर जताया विरोध
- मेवानगर पेटलावद में आचार्य श्री विश्वरत्न सागर जी महाराज के सानिध्य में बनेगा भव्य श्री नाकोड़ा पार्श्व भैरव मंदिर
- ग्राम बोरझाड जुवारी मार्ग पर मोटरसाइकिल और डंपर में हुई टक्कर में एक की मौत
- गांव में एक पंगत तथा एक संगत होना चाहिए, जिससे हमारी संस्कृति की रक्षा हो सकेगी : कैलाश अमलियार
- सारंगी मंडल में हुआ भव्य हिंदू संगम, वक्ताओं ने संस्कृति व परंपराओं की रक्षा करने का आह्वान किया
- पत्रकार से अभद्रता के विरोध में भोपाल में युवा कांग्रेस का बड़ा प्रदर्शन, झाबुआ जिला अध्यक्ष नटवर डोडियार सहित कई नेताओं ने दी गिरफ्तारी
- हिंदू सम्मेलन में वक्ताओं ने समाज को संगठित करने पर दिया जोर
- झाबुआ में जुआ-सट्टा और ड्रग्स के खिलाफ एक्शन ले पुलिस, युवाओं को बचाने के लिए जयस ने बनाई रणनीति
- मेघनगर गोकशी कांड – धर्मांतरण रात्रि विवाद के बाद हटाए गए मेघनगर थाना प्रभारी