वाहन चेकिंग में टूxटू लक्सरी बस में ले जाई जा रही 21 लाख की चांदी पुलिस ने की बरामद

- Advertisement -

भूपेंद्र सिंह नायक@पिटोल

चुनाव आयोग की आचार संहिता के कारण रोजाना होने वाली रात्रि में वाहन चेकिंग में आज रात्रि 3 बजे राजकोट से इंदौर जाने वाली टू बाय टू लग्जरी बस रॉयल स्टार बस क्रमांक आरजे 03 बीवी 74 77 की डिक्की में रखी एक क्विंटल चांदी को जप्त किया।  चांदी की व्यापारी महेश भाई पिता कशन भाई तकरिया उम्र 40 वर्ष निवासी कुडाव रोड एलपी कॉलोनी राजकोट को हिरासत में लिया। परंतु राजकोट के व्यापारी के पास जप्त चांदी की टैक्स पैड बिल होना बताया यह चांदी की कुल कीमत 21 लाख 76 हजार 853 रुपए है ।चांदी ले जाने वाले व्यापारी महेश खुद ही चांदी के आभूषण के निर्माता है यह चांदी के आभूषण इंदौर के दो ज्वेलर्स केजी ज्वेलर्स एवं पूजा ज्वेलर्स बड़ा सराफा इंदौर को देने जा रहे थे अभी व्यापारी पिटोल चौकी पर है एवं आगे की कार्यवाही चुनाव आयोग के निर्देशानुसार आयकर विभाग करेगा । इस कार्यवाही में थाना झाबुआ के सूबेदार कोमल मीणा के साथ उनकी टीम तथा पिटोल चौकी स्टाफ भी था।

)