लोकसभा क्षेत्र से 7 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र भरे

0

enrollment_formsझाबुआ। लोकसभा उप निर्वाचन 2015 के दोरान 28 अक्टूबर से 3 नवम्बर तक संसदीय क्षेत्र रतलाम 24 से कुल 7 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र भरे। जिसमें विजय पिता वरसिंह निवासी केशरपुरा तहसील बाजना जिला रतलाम ने जनता दल यूनाईटेड से, बहादुर पिता फूलजी निवासी चैनपुरा तहसील मेघनगर झाबुआ ने निर्देलीय, कैलाश पिता रूप सिह वसुनिया निवासी जूनापानी ने बहुजन मुक्ति पार्टी से, कांतिलाल पिता नानूराम निवासी ग्राम मोरडुण्डिया ने इंडियन नेशनल कांग्रेस से, कसनसिंह पिता लालचंद चोहान निवासी ग्राम भीमकुंड तहसील थांदला ने राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी से विक्रांत पिता कांतिलाल निवासी ग्राम मोरडुण्डिया तहसील राणापुर ने इण्डियन नेशनल कांग्रेस से एवं निर्मला भूरिया पिता दिलीपसिंह भूरिया निवासी ग्राम माछलिया तहसील झाबुआ ने भारतीय जनता पार्टी से नाम निर्देशन पत्र भरा। अभ्यर्थियो से नाम निर्देशन पत्र रिटर्निंग अधिकारी संसदीय क्षेत्र रतलाम- 24 डाॅ अरूणा गुप्ता ने लिये। अभ्यर्थियों से नाम निर्देशन पत्र लेने का कार्य 4 नवम्बर तक प्रातः 11 से सायं 3 बजे तक किया जाएगा। लोक सभा उप निर्वाचन के लिये निर्वाचन आयोग के द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार 5 नवम्बर को नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। 7 नवम्बर को सायं 3 बजे तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकता है। निर्वाचन लडे़ जाने की दशा में 21 नवम्बर 2015 को मतदान प्रातः 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा और 24 नवम्बर को मतगणना का कार्य शासकीय पोलिटेकनिक काॅलेज झाबुआ में होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.