प्रशिक्षण में ई.वी.एम की बारीकिया बताई गई

- Advertisement -

IMG-20151103-WA0001झाबुआ। लोकसभा उप निर्वाचन 2015 के लिए शासकीय सेवको का प्रथम प्रशिक्षण मंगलवार को झाबुआ, पेटलावद एवं थांदला में संपन्न हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण शकुन्तला डामोर ने प्रशिक्षण का निरीक्षण किया।
माॅकपोल पोलिंग एजेंट की उपस्थिति में 
प्रशिक्षण में बताया गया कि लोकसभा उप निर्वाचन 2015 के लिए 21 नवम्बर को प्रातः 6 बजे माॅकपोल पोलिंग एजेंट की उपस्थिति में करवाये। यदि माॅकपोल नहीं होगा तो निर्वाचन प्रक्रिया भी संपन्न नहीं होगी। आयोग द्वारा निर्धारित कोड में मोबाइल एसएमएस अवश्य करे। प्रशिक्षण में मतदान दल के लिए नियुक्त शासकीय सेवको को मतदान की संपूर्ण प्रक्रिया बताई गई।