लड़कियों को भगाया, नशा किया और जुआखोरी की, तो नहीं करेंगे निकाह, देंगे कानून का साथ : झाबुआ सदर

- Advertisement -

दिनेश शर्मा, झाबुआ
झाबुआ शहर के मुस्लिम पंचायत ने समाज सुधार के लिए अद्भूतपूर्व कदम उठाते हुए मुस्लिम समाज के युवाओं के लिए फरमान जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि अब अगर मुस्लिम युवक कथित मोहब्बत के चक्कर में पडक़र चाहे मुस्लिम समाज की या गैर समाज की किसी लडक़ी को लेकर भाग जाते हैं और कानून व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न होती है तो इसकी जिम्मेदार खुद उनकी होगी, मुस्लिम पंचायत न तो उनका साथ देगी और ना ही भविष्य में उनका निकाह पढ़वाया जाएगा। विगत 10 ून को मुस्लिम पंचायत की बैठक में यह निर्णय किया गया जिसके बाद परचे छपवाकर झाबुआ के मुस्लिम घरों में वितरित किए जा रहे हैं। इस पर्चे में यह ताकीद भी दी गई है कि समाज के युवाओं में जुआ, सट्टा एवं नशाखोरी का चलन तेजी से बढ़ रहा है जो न सिर्फ पंचायत के लिए बल्कि अभिभावकों केे लिए भी चिंता का विषय है। इसलिए निकाह न करवाने का फरमान साथ ही नशाखोरी और जुए-सट्टे में पकड़े जाने पर मुस्लिम पंचायत पुलिस प्रशासन के साथ रहेगी न की इन युवकों के। शहर के सदर हाजी मुर्तजा ने बताया कि मुस्लिम पंचायत ने शहर के अमन और युवाओं की बेहतरी के लिए यह कदम उठाया है।
)