मानसून की पहली बारिश की बूंदों के बाद बिजली केबल जली, नागरिक परेशान

- Advertisement -

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ
विगत दिनों से बरसात का इंतजार कर रहे लोगों को आज कुछ समय के लिए राहत मिली जब मौसम की प्रथम फ्री मानसून की वर्षा कुछ मिनट के लिए हुई मगर इसी बीच घटिया बिजली केबल फॉल्ट आने से पूरे कस्बे की बिजली गुल हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र में भयंकर गर्मी का प्रकोप बना हुआ है लोगों को बरसात का इंतजार था आज 16 जून को दोपहर 4.30 बजे अचानक तेज हवा के साथ बूंदाबांदी के साथ ही लगभग 5 मिनट तेज वर्षा होने के कारण के बाद आसमान से बादल गायब हो गए बल्कि वर्षा के बाद उमस बढ़ जाने तथा इसी बीच बाजार की प्रमुख बिजली केबल ग्राम पंचायत के सामने में फाल्ट आ जाने से बिजली प्रदाय बंद हो गया जिस कारण लोगों को भयंकर गर्मी तथा उसका सामना करना पड़ा समाचार लिखे जाने तक बिजली कर्मचारी केबल बदलने का प्रयास कर रहे थे कम समय हुई बारिश के बाद तेज वर्षा की जरूरत महसूस की जा रही है।