रात्रि में पिक-अप में भरकर ले जाई जा रही लाखों रुपए की अवैध बियर को पुलिस ने किया जब्त, ड्राइवर फरार

- Advertisement -

जितेंद्र वाणी(राज) की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

एसपी विपुल श्रीवास्तव के आदेशानुसार व एएसएपी सीमा अलावा, एसडीओपी आरसी भाकर के निर्देशन पर अवैध शराब परिवहन को लेकर नानपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है। बुधवार-गुरुवार की मध्य रात्रि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की एक पिक-अप क्रमांक एमपी 45 जी 0778 में लाखों रुपए की अवैध शराब भरकर आ रही है। इसके बाद नानपुर थाना प्रभारी दिनेश चंगोड़ अपने दल-बल के साथ सेजगांव रोड पर पहुंचे तो उक्त पिक-अप नानपुर की ओर आता दिखाई दिया, इसके बाद पिकअप को पुलिस ने रोकना चाहा तो ड्राइवर ने तेजी से भगाया और अंधेरे का लाभ उठाकर पिक-अप को छोडक़र भाग निकला। इसके बाद पुलिस ने वाहन की जांच की तो उसमें पॉवर बियर-10000 की 185 पेटी भरी थी जिसका बाजार मूल्य करीब 4 लाख 40 हजार रुपए हैं तथा जब्तशुदा पिक-अप वाहन का मूल्य 4 लाख रुपए आंका गया है। पुलिस ने पिकअप वाहन को जब्त कर धारा 34(2), 36, 46 आबकारी एक्ट का मामला पंजीबद्ध कर जांच में लिया है। पुलिस की इस कार्रवाई में प्रधान आरक्षक मनीष कुमार, प्रआर शैलेंद्र, प्रआर भेरू का सहयोग सराहनीय रहा।
)

अगर आप आपने गांव-शहर में झाबुआ-अलीराजपुर लाइव की खबरें वाट्सएप पर चाहते हैं तो हमारे इस नंबर 9669487490 को अपने-अपने दोस्तों, परिजनों एवं विभिन्न समूहों के वाट्सएप ग्रुपों में एड कर लें।