झाबुआ। कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता, एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने थांदला ब्लाक के ग्राम टेमरिया एवं ग्राम बैंगन में चोपाल लगाकर ग्रामीणो से समस्याएॅ सुनी एवं समस्याओं के निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। ग्राम बैंगनबर्डी की विकलांग गोमती बाई ने पिछले 4 माह से पेंशन नहीं मिलने की शिकायत की। कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने तत्काल पेंशन राशि खाते में जमा करने के लिए सीईओ रावत को निर्देशित किया। गांव के 15 लोगो ने मुख्यमंत्री आवास की राशि खाते में जमा नहीं होने की शिकायत की। कलेक्टर ने स्वीकृत प्रकरणो में बैंक खाते में राशि 31 दिसम्बर तक जमा करवाने के लिए सीईओं जनपद श्री रावत को निर्देशित किया। आंगनवाडी में दूध नहीं मिलने की शिकायत ग्रामीणो ने की। शिकायत की जांच कर दोषी के विरूद्ध कार्रवाई के निर्देश जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास को दिये। एक ग्रामीण ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा जननी सुरक्षा का लाभ नहीं देने की शिकायत की। कलेक्टर डाॅक्टर अरूणा गुप्ता ने संबंधित एएनएम के जवाब पर नाराजगी जाहिर कर फटकार लगाई एवं तत्काल प्रसूता को योजना का लाभ दिलवाने के लिए निर्देश दिये एवं राशि खाते में जमा नहीं होने की स्थिति में हितग्राही को समक्ष में उपस्थित होकर बताने को कहा। टेमरिया में ग्रामीणो ने इंदिरा आवास की दूसरी किश्त नहीं मिलने की शिकायत की। कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने तत्काल राशि खाते में जमा करवाने के निर्देश दिये। पंथबौराली खामलीपाडा रोड कार्य का निरीक्षण किया एवं मजदूरों से मजदूरी मिली या नहीं पूछा। खामलीपाडा के 6 हितग्राहियों ने पेंशन नहीं मिलने की शिकायत की एवं बताया कि कियोस्क सेन्टर वाला अंगूठा लगवा लेता है एवं पैसा नहीं देता है कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने कियोस्क सेन्टर एवं बैंक आॅफ इण्डिया के संचालक को समक्ष में बुलाकर वस्तु स्थिति जानी एवं हितग्राहियों के खाते में राशि जमा करने के निर्देश दिये। विकलांग संतोष मेडा ने ट्रायसिकल की मांग की। प्रभारी अधिकारी सामाजिक न्याय श्री मण्डलोई को कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने तत्काल ट्रायसिकल देने के निर्देश दिये। खामलीपाडा में ग्रामीणों ने आंगनवाडी में दूध नहीं मिलने की शिकायत की। ग्रामीणो की शिकायत की जांच कर दोषी के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास को कलेक्टर डाॅ अरूणा गुप्ता ने दिये। ग्रामीणों ने हैंडपम्प बंद होने की शिकायत की। कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने पीएचई विभाग के अधिकारी को हैंडपम्प तत्काल दुरूस्त करवाने के निर्देश दिये। चैपाल में कलेक्टर डाॅ.अरूणा गुप्ता के साथ जिला पंचायत उपाध्यक्ष चन्द्रवीरसिंह लाला, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास शकुन्तला डामोर, एसडीएम पेटलावद सोलंकी, सीईओ जनपद पेटलावद रावत सहित जिला एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
Trending
- राणापुर पुलिस ने एक सटोरिए को किया गिरफ्तार …
- बारिश व रंगों की बौछार के साथ गणेशजी की प्रतिमाओं का भव्य चल समारोह निकला
- ईद मिलादुन्नबी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया
- धूमधाम से विदा हुए गजानन, विदाई समय पर हुई तेज बारिश
- पंडालो और घरों में विराजित गणेशजी की मूर्ति का किया विसर्जन
- बरसते पानी के बीच गणपति बप्पा का किया विसर्जन, डीजे के साथ नाचते गाते किया बप्पा को विदा
- सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के विद्यार्थियों ने प्रांत स्तर पर कई पुरस्कार जीते
- उदयगढ पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध की रासुका की कार्रवाई की
- गणेश विसर्जन में उमड़े हजारों लोग , पुलिस व्यवस्था रही माकूल
- गणेश विसर्जन के लिए जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली पर पेड़ गिरा, सात बालिकाएं दबी