मानसिक निःशक्तजनों का परामर्श, परीक्षण एवं इलाज

- Advertisement -

कलेक्टर चन्द्रशेखर बोरकर के मार्गदर्शन में जिले के निःशक्तजनों के सहायतार्थ सामाजिक दायित्व निगमन योजना के अन्तर्गत गेल इंडिया लिमिटेड द्वारा जिला विकलांग पुनर्वास केन्द्र झाबुआ के माध्यम से जिले के मानसिक निःशक्तजनों के उपचार एवं परामर्श हेतु अतिथि विशेषज्ञ एवं आवश्यकतानुसार औषधी उपलब्ध करवाने हेतु राजस्व अनुभाग स्तर पर झाबुआ, थान्दला व पेटलावद उनमें सम्मिलित जनपद पंचायतों को सम्मिलित कर शिविर आयोजित किए जा रहे थे।

mental-health-240x130-1

इस कड़ी में सर्व प्रथम 29 मार्च को जिले के पेटलावद अनुभाग क्षेत्र में मानसिक निःशक्तजनों के लिए शिविर का आयोजन स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आयोजित किया जा रहा है जिसमें मानसिक रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सक, मनोचिकित्सक, सायकोलाॅजिस्ट, तकनीशियन आमंत्रित किए गए जो शिविर में मानसिक निःशक्तजनों का परीक्षण कर उन्हें आवश्यकतानुसार यथोचित औषधियां उपलब्ध कराएंगे साथ ही उनका बुद्धी लब्धि परीक्षण् कर निःशक्तजनों का जिला मेडिकल बोर्ड के माध्यम से शिविर में ही सर्टीफिकेशन करवाया जाएगा।