भोरण में तीन ग्रामीणों की निर्मम हत्या करने वाले तीन आरोपी पुलिस गिरफ्त में

- Advertisement -

अलीराजपुर लाइव डेस्क
9 सितंबर की मध्य रात्रि करीब 2 बजे सूचना मिली थी कि ग्राम भोरण तालाब फलिया में दो लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई है, एवं एक व्यक्ति को गोली लगी है जिस पर से पुलिस द्वारा अविलंब घटना स्थल ग्राम भोरण के तालाब फलया पहुंचकर मामले को संज्ञान में लिया। घटनास्थल का नजारा काफी दर्दनाक था एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा था जिसका सिर धड़ से अलग कटा होकर होकर मृतक के पेट एवं शरीर पर धारदार हथियार फालिये से कई बार वार किए हुए थे एवं मृतक लट्टु की पत्नी हाजरीबाई का सिर पीछे से गर्दन पर फालिये से वार किया होकर मृत अवस्था में पड़ा हुआ था एवं मृतक लट्टु का पुत्र धर्मेन्द्र को गोली मार दी गई थी, जिसे अविलंब जिला चिकित्सालय अलीराजपुर रेफर किया लेकिन उसकी रास्ते में मौत हो गई। इसके बाद घटनास्थल पर मृतक के परिजन सहमे हुए थे, मृतक लट्टु के गांव के ही निवासी अमरसिंह पिता अनसिंह भिलाला, रूमाल पिता अनसिंह, मुकेश पिता अमरसिंह, रेमसिंह पिता अमरसिंह सेमसिंह पिता अमरसिंह, लावरिया पिता रूमाल निवासीगण भोरण से विगत तीन वर्ष से न्यायालय में जमीन संबंधी विवाद का प्रकरण कोर्ट अलीराजपुर में चल रहा था, जिसका फैसला कोर्ट द्वारा मृतक लट्टु के पक्ष में दिया गया था। जिसके बाद मृतक पक्ष व आरोपी पक्ष से आपसी रंजिश होकर मृतक लट्टु पिता भिकला, उसकी पत्नी हजरीबाई व उसका पुत्र धर्मेन्द्र की उसी के घर में घुसकर धारदार हथियार एवं देशी कट्टे से निर्ममता पूर्वक हत्या कर दी गई। मृतक के पुत्र विक्रम की रिपोर्ट पर थाना सोंडवा में धारा 302, 307, 34 भादवि 25/27 आम्र्स एक्ट का मामला दर्ज कर आरोपी अमरसिंह पिता अनिसिंह भिलाला, रूमाल पिता अनसिंह, मुकेश पिता अमरसिंह, रेमसिंह पिता अमरसिंह, सेमसिंह पिता अमरसिंह, लावरिया पिता रूमाल के खिलाफ अपराध दर्ज कर आरोपियों की पुलिस ने तलाश हेतु एसपी विपुल श्रीवास्तव के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीमा अलावा के मार्गदर्शन में एसडीओपी धीरज बब्बर के नेतृत्व में टीमे गठित की गईजिसमें थाना प्रभारी सोंडवा सुनीता मंडलोई, चौकी प्रभारी अंकिता जाट, चौकी प्रभारी छकतला नाथूसिंह रंघा, उनि बीएस धमावत, सउनि राजेश भदोरिया शमिल थे, टीम द्वाराग्राम कुंभी के जंगल में आरोपी अमरसिंह व रेमसिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया एवं आरोपी रूमाल को ग्राम छोटीबेगल के जंगल से धरदबोचा। वहीं आरोपी मुकेश, लावरिया, सेमसिंह की गिरफ्तारी हेतु प्रयास जारी है। इस कार्रवाई में सउनि जानूसिंह गरवाल, चौकी प्रभारी फूलमाल, सउनि केएस नायक, आर प्रदीप, आर शंकर, आर सायराम, आर वीरेंद्र, आर प्रकाश, आर प्रदीप चौकी प्रभारी फूलमाल, चालक आर देवेंद्र, शोभाराम, आर अमरसिंह, मनोज का भी सराहनीय योगदान रहा वही पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम के प्रयासों की सराहना कर पृथक-पृथक पुरस्कार देने की घोषणाकी है।
)