बिशप बसील भूरिया के अभिषेक की तैयारियां हुई पूर्ण

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए मेघनगर से भूपेंद्र बरमंडलिया की रिपोर्ट –

तैयारियां हुई पूर्ण। इनसेट- बिशप बसील भूरिया
तैयारियां हुई पूर्ण। इनसेट- बिशप बसील भूरिया

नवनियुक्त बिशप बसील भूरिया के पावन अभिषेक व उनके पदभार ग्रहण समारोह कार्यक्रम संत अर्नाल्ड हाईस्कूल प्रागंण मेघनगर मे 10 अक्टूबर को सम्पन्न होगा जिसकी तैयारियां पूर्ण की जाकर अंतिम रूप दिया जा रहा है। पीआरओ फादर राॅकी शाह ने बताया कि नवनियुक्त बिशप बसील भूरिया के अभिषेक समारोह दिनांक 10 अक्टूबर को प्रातः 9.30 बजे से प्रारंभ होगा। मुख्य समाराह विधि मे रोम के पोप के प्रतिनिधि महामान्यवर डाॅं. साल्वातोरे पेनाचियो जो भारत व नेपाल का प्रतिनिधित्व करते है उनके द्वारा अभिषेक होगा।
समारोह में लगभग 26 बिशप विभिन्न प्रदेशो से लाभ लंेगे – झाबुआ, इंदोर, उदयपुर, खंडवा डायसिस के लगभग 200 से अधिक पुरोहित भाग लेंगे।
पोप के प्रतिनिधि पेटलावाद पहुंचकर देगे श्रद्धांजलि – डाॅं. सल्वातोरे पंनाचियो 9 अक्टूबर शाम 5 बजे इंदोर से कार द्वारा पेटलावद पहुंचेंगे। उनके साथ प्रतिनिधि मंडल भी होगा। यहां पहुंचकर वे पेटलावद हादसे में मारे गए मृतको के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। पेटलावद से कार द्वारा उन्नाई चर्च रोड पर होगा स्वागत होगा। वहां से कार द्वारा कैथोलिक डायसिस झाबुआ के थांदला स्थित चर्च जो कि डायसिस में सबसे पुराना है वहां प्रार्थना करेंगे। उसके पश्चात मेघनगर 10 अक्टूबर के लिए प्रस्थान करेगे। पल्ली पुराहित फादर कासमीर डामोर ने थांदला चर्च के समाजजनो से अनुरोध किया है कि वे बड़ी संख्या मे पोप के प्रतिनिधि डाॅंक्टर साल्वातोरे का स्वागत करने शाम को उपस्थित रहे। समारोह को सफल बनाने हेतु अनेक कार्यकर्ताओं व समितियां कार्यरत है। उक्त जानकारी कैथोलिक डायसिस के मीडिया प्रभारी पीटर बबेरिया द्वारा दी गई।