झाबुआ। पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं रतलाम-झाबुआ के पूर्व सांसद कांतिलाल भूरिया ने बयान जारी कर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चोहान द्वारा इस संसदीय क्षेत्र में उपचुनाव को ध्यान मे रखते हुए क्षेत्र मे विभिन्न कार्यो के लिए की जा रही घोषणाओं को ठोठी व निराधार घोषणाएं बताते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री ने विभिन्न खर्चे एवं भ्रष्टाचार को बढ़ावा देकर प्रदेश को एक लाख 25 हजार करोड़ रुपए के कर्ज में डूबो दिया है। दूसरी ओर मतदाताओ को प्रभावित करने के लिए रतलाम-झाबुआ क्षेत्र में धड़ा-धड़ करोड़ो रूपये की योजनाओं के शिलान्यास के पत्थर गढ़वाए जा रहे है। भूरिया ने कहा कि सरकारी खजाने का राशि विधानसभा द्वारा तय बजट के अनुसार खर्च होता है, जिन कार्यों के लिए शिवराज सिंह ने धनराशि की घोषणा की है वे इस साल के बजट में शामिल नहीं है। ऐसी दशा में मुख्यमंत्री की ये घोषणाएं केवल शिलान्यास तक ही सीमित हो कर रह जाएगी। चुनावों मे भाजपा को फायदा दिलवाने के लिए पिछले 12 वर्षों में यह घोषणाएं की गई थी और शिलान्यास किए गए थे इनके पत्थर वर्षों बाद भी आंसू बहा रहे है तथा बहुत से पत्थर आज ढूंढने से भी नहीं मिल रहें है। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री से पूछा है कि एन उपचुनाव के पहले उन्होने रतलाम को स्वर्ग बनाने के लिए पिछले सप्ताह 1014 करोड़ की घोषणाएं कर रतलाम को माॅडल शहर बनाने का सपना तो दिखाया है लेकिन रतलाम की जनता को वह बताए की यूपीए सरकार के समय रतलाम के विभिन्न विकास कार्यों के लिए जो 272 करोड़ रुपए दिए गए थे उनका क्या हुआ?रतलाम की गरीब बस्तियो मे पीने के पानी की व्यवस्था के लिए बुढावड़ डेम से पानी पहुंचाने के लिए 72 तथा रतलाम मेडिकल काॅलेज निर्माण के लिए 200 करोड़ मंजूर किए थे वे कहां गए? निर्माण के नाम पर अभी तक एक भी ईंट नही रखी गई है। प्रदेश में भाजपा सरकार के चलते बंद पड़ी रतलाम की सज्जन मिल के मजदूरों को उनका हक नहीं मिला है। श्रीभूरिया ने कहा कि भूमाफियाओं को बेजा फायदा पहुंचाने के लिए अवैध कालोनियों को वैध करने का झांसा दिया जा रहा है। जो काम बरसों बाद भी राजधानी भोपाल में लटका पडा है वह रतलाम में कैसे सफल होगा? आपने कहा कि रतलाम-झाबुआ संसदीय क्षेत्र का सांसद रहते हुए रतलाम और अन्य शहर ओर कस्बों की जनता को रेल सुविधा दिलवाई। रतलाम व अन्य स्टेशनों पर फास्ट ट्रेने इस क्षेत्र में रुकने लगी और लोगों को टिकट की सुविधा हो गई थी। अब भाजपा की केन्द्र सरकार धीरे-धीरे जनता को इन सुविधाओ से वंछित कर रहीं है। 500 से कम दूरी के टिकट छोटे स्टेशनो पर मिलना बंद हो जाने से यात्रियो को भारी कठिनाइयां और फिजुल खर्च का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे समय में शिवराज को केवल चुनाव की याद आती है बाकी समय तो वे इस पिछडे क्षेत्र को अपने विभाग से ही निकाल देते है। उनके द्वारा 19 अगस्त को एक साथ 20 शिलान्यास किया जाना इस बात का दर्शाता है कि भाजपा और उसकी सरकार क्षेत्र के मतदाताओं को किस कदर झूटे सपनों में फंसाने पर आमादा है। उक्त जानकारी जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भट्ट ने दी।
Trending
- श्रीराम मंदिर जीर्णोद्धार के लिए भूमि पूजन संपन्न हुआ
- रिश्वत लेते हुए सीएससी को लोकायुक्त टीम ने पकड़ा
- श्रीराम जीर्णोद्धार भूमि पूजन पूर्व भजन संध्या कार्यक्रम
- 13 दिसंबर को मेंटेनेंस के कारण इन गांवों में बंद रहेगी bijlo
- भाजपा ने की मंडल अध्यक्षों की सूची जारी…. पिटोल भाजपा मंडल अध्यक्ष पर पुनः दिनेश मेवाड़ (लाल गारी) को मंडल अध्यक्ष बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं ने बधाई
- जोबट विधायक सेना महेश पटेल विधानसभा के विकास के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव को सौंपा माँग पत्र
- मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज रिंगोल और छकतला आएंगे
- मुख्यमंत्री के आने से पहले व्यवस्थाएं देखने पहुंचे कैबिनेट मंत्री
- मां भद्रकाली मेले का हुआ शुभारंभ, माता को पोशाक चढ़ाई, पूजा अर्चना के बाद सरपंच उपसरपंच ने काटा फीता
- खाना खाने के बाद कुछ बालिकाओं को हुई पेट दर्द की शिकायत