नाबालिग किशोरी को कथित प्रेम प्रसंग के चलते भगाने वाली बालिग युवती अपहरण के आरोप में गिरफ्तार

- Advertisement -

फिरोज खान@ब्यूरो चीफ, अलीराजपुर
अलीराजपुर जिला मुख्यालय से 50 किमी दूर उदयगढ़ थाना क्षेत्र के पानगोला गांव में समलैंगिग संबंधों का दिलचस्प मामला सामने आया है। आज उदयगढ़ पुलिस ने एक नाबालिग लड़की के कथित अपहरण के आरोप में रंगबाई (आयु 19 वर्ष) को आयपीसी की धारा 363 (अपहरण करना) के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। जोबट के एसडीओपी आरसी भाकर ने बताया कि पानगोला गांव की रंगबाई के खिलाफ दो माह पहले एक नाबालिग किशोरी (17 वर्ष) के पिता ने अपहरण का मामला आयपीसी क धारा 363 के तहत दर्ज करवाया था। जिसके बाद आज शाम को दोनों को बरामद किया गया, और बरामद करने के बाद बयान दर्ज किए गए। बयान लेने के बाद नाबालिग किशोरी परिवार वालों को सौंपा जा रहा है। जबकि आरोपी युवती जो कि बालिग उसे गिरफ्तार किया गया है और कल न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा। इस संबंध में नाबालिग किशोरी ने अलीराजपुर लाइव को बताया कि वह उसके अपहरण की आरोपी बनाई रंगबाई को बीते डेढ़ वर्ष से जानती है, दोनों एक ही गांव के तथा वह रंगबाई को पति मानकर प्रेम करती है और रंगबाई भी लड़कों की तरह कपड़े पहनती है और लड़कों की तरह अपने बाल रखती है। नाबालिग ने बताया कि पिछले साल भी वह रंगबाई के साथ प्रेम प्रसंग के चलते गुजरात भाग गई थी, जहां पांच माह रहने के बाद समाज-परिवार के लोग दोनों को ले आए थे तथा भील पंचायत आयोजित कर झगड़ा निपटाया गया था जिसके एवज में उसके पिता को 60 हजार रुपए मिले थे तथा समझौता करने वाली पंचायत को रंगबाई के परिवार ने दंड के रूप में 17 हजार रुपए नकद व एक बकरा दिया था। लेकिन वह रंगबाई के बगैर नहीं रह सकती और दो माह पहले वह स्वेच्छा से रंगबाई के साथ चली गई थी और अब चाहती है कि चाहे जीना हो या मरना वह रंगबाई के साथ ही करेगी। इसी तरह के बयान आरोपी रंगबाई ने भी दिए हैं। रंगबाई ने अलीराजपुर लाइव को बताया कि इस प्रेम संबंध में वह पति की भूमिका में है तथा नाबालिग किशोरी उसकी पत्नी की भूमिका में है और दोनों जीना मरना साथ करना चाहते हैं। इस संबंध में जोबट एसडीओपी आरसी भाकर का कहना है कि भले ही इनके बीच में सहमति के समलैंगिंग संबंधों हो या कथित प्रेम प्रसंग हो, लेकिन रिकार्ड में दूसरी लड़की नाबालिग है, इसलिए कानूनन अपहरण का मामला बनता है। और नाबालिग के बयान का कोई औचित्य नहीं रह जाता। हम मामला न्यायालय में पेश करेंगे, फैसला वहीं पर होना है।
)

अगर आप आपने गांव-शहर में झाबुआ-अलीराजपुर लाइव की खबरें वाट्सएप पर चाहते हैं तो हमारे इस नंबर 9669487490 को अपने-अपने दोस्तों, परिजनों एवं विभिन्न समूहों के वाट्सएप ग्रुपों में एड कर लें।