पेटलावद से हरीश राठोड की रिपोर्ट ॥ स्थानीय आदिवासी समाज की रीति रिवाज कई बार बारातियों पर भारी पड जाती है ऐसा ही हुआ झाबुआ जिले की पेटलावद तहसील मे जहाँ दुल्हन ब्याहने पेटलावद के रामपुरा से रायपुरिया के बनी गांव पहुँचे दुल्हे किशन को बारात के साथ अघोषित रुप से इसलिए बंधक बनना पड़ा क्योकि दुल्हा पक्ष तय वधू मूल्य ओर चांदी लेकर नही पहुँचा था नतीजा रविवार शाम को बनी गांव पहुँची इस बारात का कोई अतिथि सत्कार नही हुआ ओर ना ही पांडाल मे उन्हें ठहरने दिया गया । दुर एक खेत मे बारात रुकने को मजबूर हुई ओर आनन फानन मे सोमवार को दुल्हे का पिता वापस अपने गांव आया ओर अपनो दो बीघा जमीन गिरवी रखनी पड़ी ओर फिर 500 ग्राम चांदी ओर तय रकम लेकर जब लडके का पिता दुल्हन के घर पहुँचा तब जाकर शादी की रस्में हुई ओर मंगलवार देर शाम को लडकी की विदा की गई । इस तरह समय पर वधू मूल्य ना चुका पाने के चलते बारात ओर दूल्हे को 30 घंटे से अधिक वक्त दुल्हन के गांव मे खेत पर बिना अतिथि सत्कार के गुजारना पडा ओर उसका जो खर्चा आया वह भी दुल्हें पक्ष को वहन करा..बहरहाल अंत भला तो सब भला कि तर्ज पर दुल्हा किशन अपनी दुल्हन जानकी को पाकर खुश है भले ही खेत गिरवी रखना पडा ।
Trending
- मोहर्रम पर ढोल ढमाकों के साथ निकला ताजियों का जुलूस
- श्रावण से पहले शिव भक्ति में डूबा जोबट नगर, 20 किमी लंबी नगर परिक्रमा शुरू
- वॉटर टैंक के अंदर गिरी गाय, गौसेवकों ने रस्सी के सहारे बाहर निकाल कर दिया उपचार
- हरियाली महोत्सव के तहत थाना जोबट के परिसर में किया पौधारोपण
- अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस पर हुआ विशेष कार्यक्रम, योजनाओं की जानकारी दी
- आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं पर काम का बढ़ता बोझ, मानदेय और उत्पीड़न का सवाल
- संघर्ष से सफलता तक : बालिका गृह की बेटियों ने जीता अंतर्राष्ट्रीय शतरंज चैंपियनशिप में स्वर्ण
- कलेक्टर ने उपभोक्ताओ की शिकायत पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए
- गुरु पूर्णिमा उत्सव पर होंगे अनेक कार्यक्रम, तैयारियों को लेकर सर्व समाज की बैठक हुई
- एकलव्य आवासीय विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया