दस मिनट में दस किलोग्राम मक्का दाना चट कर जाते हैं सैकड़ों पक्षी, देखिए जीवदया समिति की अनूठी पहल

- Advertisement -

लोकेंद्र चाणोदिया, बामनिया 

आज के दौर में जब हर शख्स आधुनिकता-विलासता एवं ऑनलाइन जीवन जीने में व्यस्त है वहीं झाबुआ जिले की पेटलावद तहसील के गांव बामनिया की मानव सेवा एवं जीवदया समिति एक अलग ही पहल कर नवाचार कर रही है। इस समिति के सदस्य प्रतिदिन सुबह 6 बजे उठकर दस किलो मक्का एक छत पर डालते हैं और महज 10 मिनट में ही सैकड़ों पक्षी आकर इस दाने को चट कर जाते हैं। इन पक्षियों में ज्यादातर कबूतर होते हैं, चीडिय़े और तोते भी होते हैं। बामनिया की छतों से मात्र 10 मिनट के लिए मात्र 10 मिनट के लिए दिखाई देने वाले इस दृश्य को निहारा जाता है। समिति के सदस्यों ने बताया कि उन्होंने यह प्रेरणा अपने वरिष्ठजनों से मिले जो कई सालों से अलग-अलग जगहों पर पक्षियों को दाना-पानी डालते हैं। समिति के सदस्य ने बताया कि आने वाले दिनों में पक्षियों के लिए दाना बढ़ाने के लिए समिति की योजना है और इस योजना को जमीन रूप देने के लिए समिति इसमें जनभागीदारी बढ़ाने की दिशा में काम कर रही है।
)