झाबुआ लाइव के लिए मेघनगर से भूपेंद्र बरमंडलिया की रिपोर्ट –
– नगर के अति प्राचीन मेघेश्वर महादेव मंदिर से 24 सितंबर गुरूवार को दोपहर 3 बजे से जल झुलनी मोक्ष दायिनी लक्ष्मी दायिनी डोल ग्यारस पर कृष्ण झुले का चल समारोह परम्परागत रूप से निकाला जाएगा। जिसकी तैयारीयां जोेर शोर से की जा रही है। उत्सव समिति के अध्यक्ष निलेश भानपुरिया व डोल ग्यारस समारोह के अध्यक्ष कोशल सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरूवार को सप्ताहजी की आरती के पश्चात दोपहर 3 बजे से मेघेश्वर महादेव मंदिर से विशाल डोल ग्यारस चल समारोह आयोजन किया जाएगा। चल समारोह में बुलेट पर शंकर पार्वती के हैरतअंगेज करतब, हरसाडा के बैंड, उज्जैन मठ के चेतक घोडे, बनेसिंग घोड़ा पार्टी देपालपुर, बड़ोदा का फैमस दांडिया रास गरबा ग्रुप, एस के कुशवाह ग्रुप नई दिल्ली, सोलो डांस ग्रुप इंदौर, आदिवासी नृत्य पार्टी अलिराजपुर व धार, बलराम अखाडा, गवली नृत्य पार्टी, अहमदाबाद का फैमस आर्केस्ट्रा गु्रप, अजय के बलुन गुब्बारे, कालु भाई का कलेरियन तोप, वाहे गुरू डीजे, राम केवट की झांकी, राधा कृष्ण झांकी, डाॅं. अंबेडकर की झांकी एवं भगवान कृष्ण का विशाल रथ आदि विशेष आर्कषण का केन्द्र रहेगे।
इनका होगा सम्मान: उत्सव समिति द्वारा नगर के समाजसेवी एवं उत्सव समिति के प्रेरणा स्त्रोत, धार्मिक गंगा को सम्पूर्ण जिले में फैलाने वाले सुरेशचंद्र पूरणमल जैन (पप्पू भैया) का स्थानीय सांई चोराहा तथा समाजसेवी विनोद बाफना का सम्मान दशहरा मैदान पर किया जाएगा।
अनेक स्थानो पर होगा उत्सव समिति का स्वागत – नगर में उत्सव समिति द्वारा जो कार्य किये जा रहे है वह काबिले तारीफे है। उत्सव समिति द्वारा नगर में प्रतिवर्ष समय समय पर अनेको धार्मिक कार्यक्रमो का आयोजन कर नगर में धर्म का प्रचार प्रसार किया जाता है जिसके तहत नगर के आजाद चोक पर सरस्वती रामायण मंडल, बस स्टैंड पर नटवर बामनिया मित्र मंडल, सांई चोराहा पर सांई मित्र मंडल, दशहरा मैदान पर भानपूरिया परिवार व दिव्य शक्ति मार्केटिंग एवं भंडारी चोराहे पर तहसील पत्रकार संघ द्वारा स्वागत कर सम्मान किया जाएगा।
Trending
- नर्मदा नदी में डूबा शख्स, अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन रोका
- ग्रामीणों को नहीं मिली स्वास्थ्य शिविर की सूचना, मौके पर पहुंचीं कलेक्टर तो पहुंचे ग्रामीण
- पावागढ़ यात्रा मार्ग पर बढ़ी सुरक्षा, पुलिस अधीक्षक ने दिए विशेष निर्देश
- कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त रविकरण साहू ने चंद्रशेखर आजाद की जन्मस्थली पर श्रद्धांजलि अर्पित की
- अखिल भारतीय तेरा पंथ युवक परिषद के ने लगाया रक्तदान शिविर
- चोरों ने घरों में की सेंधमारी, नकदी और आभूषण चुरा ले गए
- जोबट में रहने वाले अध्यापक के घर डेढ़ लाख से ज्यादा की चोरी
- सरपंच सहित पंचायत प्रतिनिधियों ने एसडीएम जैन का सम्मान कर दी विदाई
- पैथोलॉजी लैब निर्माण में सरपंच ने लगाए घटिया सामग्री उपयोग करने के आरोप, जांच और राशि रोकने की बात कही
- आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के नियुक्ति आदेश को लेकर अवैध वसूली का आरोप, वीडियो आयोजन सामने
Next Post