झाबुआ लाइव के लिए मेघनगर से भूपेंद्र बरमंडलिया की रिपोर्ट –
– नगर के अति प्राचीन मेघेश्वर महादेव मंदिर से 24 सितंबर गुरूवार को दोपहर 3 बजे से जल झुलनी मोक्ष दायिनी लक्ष्मी दायिनी डोल ग्यारस पर कृष्ण झुले का चल समारोह परम्परागत रूप से निकाला जाएगा। जिसकी तैयारीयां जोेर शोर से की जा रही है। उत्सव समिति के अध्यक्ष निलेश भानपुरिया व डोल ग्यारस समारोह के अध्यक्ष कोशल सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरूवार को सप्ताहजी की आरती के पश्चात दोपहर 3 बजे से मेघेश्वर महादेव मंदिर से विशाल डोल ग्यारस चल समारोह आयोजन किया जाएगा। चल समारोह में बुलेट पर शंकर पार्वती के हैरतअंगेज करतब, हरसाडा के बैंड, उज्जैन मठ के चेतक घोडे, बनेसिंग घोड़ा पार्टी देपालपुर, बड़ोदा का फैमस दांडिया रास गरबा ग्रुप, एस के कुशवाह ग्रुप नई दिल्ली, सोलो डांस ग्रुप इंदौर, आदिवासी नृत्य पार्टी अलिराजपुर व धार, बलराम अखाडा, गवली नृत्य पार्टी, अहमदाबाद का फैमस आर्केस्ट्रा गु्रप, अजय के बलुन गुब्बारे, कालु भाई का कलेरियन तोप, वाहे गुरू डीजे, राम केवट की झांकी, राधा कृष्ण झांकी, डाॅं. अंबेडकर की झांकी एवं भगवान कृष्ण का विशाल रथ आदि विशेष आर्कषण का केन्द्र रहेगे।
इनका होगा सम्मान: उत्सव समिति द्वारा नगर के समाजसेवी एवं उत्सव समिति के प्रेरणा स्त्रोत, धार्मिक गंगा को सम्पूर्ण जिले में फैलाने वाले सुरेशचंद्र पूरणमल जैन (पप्पू भैया) का स्थानीय सांई चोराहा तथा समाजसेवी विनोद बाफना का सम्मान दशहरा मैदान पर किया जाएगा।
अनेक स्थानो पर होगा उत्सव समिति का स्वागत – नगर में उत्सव समिति द्वारा जो कार्य किये जा रहे है वह काबिले तारीफे है। उत्सव समिति द्वारा नगर में प्रतिवर्ष समय समय पर अनेको धार्मिक कार्यक्रमो का आयोजन कर नगर में धर्म का प्रचार प्रसार किया जाता है जिसके तहत नगर के आजाद चोक पर सरस्वती रामायण मंडल, बस स्टैंड पर नटवर बामनिया मित्र मंडल, सांई चोराहा पर सांई मित्र मंडल, दशहरा मैदान पर भानपूरिया परिवार व दिव्य शक्ति मार्केटिंग एवं भंडारी चोराहे पर तहसील पत्रकार संघ द्वारा स्वागत कर सम्मान किया जाएगा।
Trending
- आपदा प्रबंधन हेतु सिविल डिफेंस वॉलंटियर(स्वयंसेवकों) का किया जाएगा चिन्हांकन, इच्छुक यहाँ कर सकते है आवेदन ..
- खाटला बैठक के माध्यम से ग्रामीणों को सामाजिक कुरीतियों, साइबर अपराध एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूक किया
- आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही : ग्राम सातसेरा में घर के अंदर छिपा रखी थी 2.68 लाख रुपये से अधिक की अवैध शराब
- लूट एवं डकैती के मामलों में फरार ₹5,000 के इनामी स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया
- मिशन D:3 के तहत हुई शादी में पहुंचे एसपी, ना डीजे बजा ना शराब परोसी
- पूरे विकासखंड में शासकीय कन्या उमावि रामा का परीक्षा परिणाम रहा उत्कृष्ट
- काला बैग लेकर पुलिस जैसी वर्दी में बामनिया में घूम रहा था संदिग्ध
- हत्या के 5 आरोपियों को कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा, अर्थदंड से किया दंडित
- बिना सूचना के मुख्यालय नहीं छोड़ सकेंगे अधिकारी-कर्मचारी, छुटि्टयां भी रद्द
- संघ शिक्षा वर्ग का भूमिपूजन कार्यक्रम व ध्वज स्थापना साथ हुआ संपन्न
Next Post