डॉन बॉस्को एकेडमी के सात गिरफ्तार शिक्षकों को मुचलके पर किया रिहा

- Advertisement -

फिरोज खान, ब्यूरो चीफ अलीराजपुर
गुजरात की छोटाउदयपुर पुलिस ने अलीराजपुर की डॉन बॉस्को एकेडमी के सात शिक्षकों को एकेडमी के छात्र सौरभ की कथित मौत के मामले में कल गिरफ्तार करने के बाद जमानत मुचलके पर रिहा कर दिया है। छोटाउदयपुर थाना इंचार्ज सीएल निनामा ने बताया कि धारा 304ए, 114 (आयीपीसी) के तहत यह गिरफ्तारी की गई थी और उसके बाद निजी मुचलके पर इन्हें रिहा कर दिया है। क्योंकि यह धाराएं जमानती है। जिन शिक्षकों को गिरफ्तार कर रिहा किया गया है उनमे फादर जेरोम, फादर अजय, ब्रदर रोशन, ब्रदर नितेश, ब्रदर जूलियन, प्रदीप एवं हिम्मत शामिल हैं। गौरतलब है कि इन शिक्षकों परआरोप है कि बिना अभिभावकों को बताए यह शिक्षक 12 अगस्त 2019 को डॉन बॉस्को एकेडमी बोर्डिंग के करीब 80 बच्चों को पिकनिक के लिए गुजरात के छोटाउदयपुर के आसपास ले गए थे। वहीं पर सातवी कक्षा का छात्र सौरभ की नदी में डूब जाने से संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई थी। 20 अगस्त को छोटाउदयपुर पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद मामले में एफआईआर दर्ज की थी उसके बाद 23 अगस्त की शाम यह गिरफ्तारियां की गई।
)