झाबुआ-दाहोद जिले में मोबाइल टॉवर से बैटरियां चुराने वाली शातिर गैंग के तीन अपराधी पुलिस गिरफ्त में

- Advertisement -

राजेंद्र शर्मा, दाहोद ब्यूरो चीफ
गुजरात के दाहोद जिले के साथ मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले में मोबाइल टॉवरों में लगी बैटरिया चुराने वाला गैंग व उसका सरगना दाहोद पुलिस ने धरदबोचा। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मोबाइल टॉवर की बैटरी तथा बैटरी खोलने के के टुल्स सहित 1 लाख 45 हजार के माल के साथ गिरोह के तीन व्यक्तियों को दाहोद पुलिस ने सलाखों के पीछे धकेल दिया। मिली जानकारी अनुसार दाहोद जिले में पिछले कई दिनों से मोबाइल टॉवरो में से बैटरी चोरी की वारदातों में काफी इजाफा हुआ है, जिसके मद्देनजर दाहोद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते जिले के कई गांवों में सर्चिंग ऑपरेशन शुरू किया था। इसके बाद दाहोद पुलिस द्वारा टेक्निकल सोर्स के आधार पर भी कार्रवाई की जा रही थी। इस दौरान पुलिस को जांच के दौरान मिली जानकारी अनुसार जिले के झालोद तहसील के लिमडी के व्यापारी विनय बाफना के मर्डर तथा मध्यप्रदेश के झाबुआ में लूट के अपराध में पकड़े गए एवं जमानत पर रिहा हुए। एमपी पिपलिया गैंग के खूंखार अपराधी दिनेश रुपसिंग बारिया निवासी वडबारा दाहोद जिले मे तथा मध्य प्रदेश के मोबाइल टावर की बैटरी चोरी की वारदातों में शामिल होने की पुख्ता जानकारी दाहोद पुलिस को मिली थी। यह अपराधी भोपाल में कहीं छुप कर बैठा है, जिसके आधार पर दाहोद पुलिस ने मध्यप्रदेश के भोपाल में जाकर उसके रहने के अड्डों पर छापा मारकर दिनेश रुपसिग बारिया मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले के मेघनगर रेलवे स्टेशन गली के निवासी सलमान उर्फ शेरू असलम मंसूरी तथा थांदला तहसील के कला मंदिर कॉलोनी के निवासी शिवा विक्रमसिह भदाले समेत तीन लोगों को पुलिस ने धरदबोचा। इन पकड़े गए तीनों शातिर चोरों के पास से दाहोद पुलिस ने मोबाइल टावर की 24 बैट्रियां एक मारुति वेन एक मोटरसाइकिल तथा बैटरी खोलने के साधन सामग्री जब्त की है।

)