झाबुआ जिला जेल के प्रभारी जेलर राजेश विश्वकर्मा राष्ट्रपति पदक से नवाजे जाएंगे

- Advertisement -

विपुल पंचाल, झाबुआ
झाबुआ जिला जेल के प्रभारी जेलर राजेश कुमार विश्वकर्मा को राष्ट्रपति पदक से नवाजा जाएगा। राष्ट्रपति भवन सचिवालय ने आज वह सूची जारी की है जिन्हें 2020 में उत्कृष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक दिया जाएगा, जिसमें मप्र से राजेश कुमार विश्वकर्मा का नाम भी शामिल है। विश्वकर्मा वर्तमान में झाबुआ जिला जेल के प्रभारी जेलर है। वे 31 अप्रैल 1996 में सहायक जेलर के रूप में जेल विभाग में शामिल हुए उसके बाद उन्होंने इंदौर, जावद, उज्जैन, महिदपुर, धरमपुरी एवं जावरा में अपनी सेवाएं दी। उसके बाद वे डिप्टी जेलर के रूप में वे सांवेर, खाचरोद, जबलपुर, सिहोर, ग्वालियर रहे। वर्तमान में वे अपनी झाबुआ जेल में सेवाएं दे रहे हैं। राष्ट्रपति पदक मिलने की घोषणा के बाद विश्वकर्मा ने झाबुआ लाइव से चर्चा में प्रसन्नता जाहिर की व कहा कि विभागीय अधिकारियों एवं अधीनस्थ स्टाफ के सहयोग से यह मुकाम हासिल हो रहा है। वही विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी इस सफलता पर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
)

 

अगर आप आपने गांव-शहर में झाबुआ-अलीराजपुर लाइव की खबरें वाट्सएप पर चाहते हैं तो हमारे इस नंबर 9669487490 को अपने-अपने दोस्तों, परिजनों एवं विभिन्न समूहों के वाट्सएप ग्रुपों में एड कर लें।