जनसुनवाई में लगी आवेदकों की भीड
झाबुआ। शासन के निर्देशानुसार प्रात: 11 बजे से जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसुनवाई में जनसमस्या सें संबंधित आवेदन प्राप्त हुए। जनसुनवाई में आवेदन कलेक्टर डॉ. अरूणा गुप्ता एवं संबंधित विभागों के जिला अधिकारियों ने लिये। आवेदन निराकरण के लिये संबंधित विभागों को सॉफ्टवेयर के माध्यम से ऑनलाइन भेज दिये गये है। जनसुनवाई में आने वाले बुजुर्गो, नि:शक्तजनों एवं महिलाओं को ज्यादा देर इंतजार नहीं करना पडे इसलिए पहले महिलाओं बुजुर्गो एवं नि:शक्तजनों के आवेदन लिए एवं उनकी समस्याएं जानी। जनसुनवाई में विकलांग सावित्री बाई पति ईश्वर निवासी रायपुरिया ने ईश्वर द्वारा शादी का झांसा देकर ज्यादती करने की शिकायत की एवं हर्जाना दिलवाने के लिए जनसुनवाई में आवेदन दिया तो विधवा जसूडी बाई को आज ही पेंशन स्वीकृत करने के निर्देश प्रभारी अधिकारी सामाजिक न्याय को कलेक्टर डॉ. अरूणा गुप्ता ने दिए। इसी के साथ मडी बाई मेद्याजी निवासी कल्याणपुरा को तत्काल इंदिरा आवास स्वीकृत करने के निर्देश कलेक्टर डॉ. अरूणा गुप्ता ने दिये।
अधिकारियों से होगा खर्च वसूल
जनसुनवाई में अब तक आये आवेदनो पर समय सीमा में कार्यवाही नहीं करने के कारण कलेक्टर डॉ.अरूणा गुप्ता ने अधिकारियों को फटकार लगाई एवं आवेदको को अनावश्यक रूप से जनसुनवाई में चक्कर लगाने पड़े। इसलिए आवेदक के आने जाने का खर्च संबंधित अधिकारी से वसूल करके प्रार्थी को देने के लिए नोडल अधिकारी जनसुनवाई को निर्देशित किया। वहीं ग्राम करडावदबडी ब्लाक झाबुआ में जल स्तर की कमी से हैंडपंप बंद होने की ग्रामीणों ने शिकायत की। पेयजल की व्यवस्था के लिए बोरिंग में मोटर डालकर पेयजल उपलब्घ करवाने के लिए ईई पीएचई को निर्देशित किया। इसी के साथ प्रीति चावडा निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी अम्बेमाता मंदिर के पास झाबुआ ने पति युवराज चावडा की मृत्यु हो जाने के बाद भारतीय स्टेट बैंक शाखा राजवाडा चौक झाबुआ से प्रधानमंत्री बीमा योजनांतर्गत क्लेम नहीं दिये जाने की शिकायत की एवं बीमा राशि का भुगतान की मांग की। भूरी पिता मंगलिया निवासी अलस्याखेडी तहसील पेटलावद ने जमीन का बंटवारा नहीं किये जाने की शिकायत की। नाथी पति नानजी एवं समदू पति मडिया ने राष्ट्रीय परिवार सहायता योजनांतर्गत आर्थिक सहायता दिलवाने के लिए आवेदन दिया। रामा पिता अम्बाराम निवासी ग्राम, देवली तहसील पेटलावद ने पटवारी द्वारा रिश्वत लेने एवं नामांतरण नहीं करने की शिकायत की। लालसिंह राठौर निवासी सजेली धामनीसाथ तहसील मेघनगर ने सेंटिंग भाडा एवं मजदूरी की राशि का भुगतान करवाने के लिए आवेदन दिया। शकरा पिता प्रथीया निवासी बराड तहसील झाबुआ ने नदी से सिंचाई करने पर तत्काल रोक लगवाने के लिए आवेदन दिया। ताकि गर्मी में पेयजल की समस्या ना हो। ग्राम बोडायता तहसील पेटलावद के ग्रामीणो ने लालपुर फलिया के हेण्डपम्प से गंदा पानी आने की सूचना दी एवं पानी का नमूना जनसुनवाई में प्रदाय कर पानी का शुद्धीकरण करवाने के लिए आवेदन दिया।
Trending
- आबकारी विभाग ने पकड़ी लाखो की अवैध शराब
- स्टाफ नर्स के रूप में 40 वर्ष सेवा देने वाली नंदनी पटेल हुई सेवानिवृत्त
- कोतवाली पुलिस ने पकड़ी लगभग 4 लाख 60 रुपए की अवैध शराब, वाहन भी जब्त किया
- जिला कांग्रेस ने सेवाभावी डॉ. आर. मंडल सर को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके योगदान को याद किया
- विश्व ह्रदय दिवस परछात्र छात्राओं को सी.पी.आर. देना सिखाया
- सहकारिता समिति कर्मचारी महासंघ ने मुख्यमंत्री के नाम दिया अंतिम चेतावनी पत्र
- खेत में घुसा अजगर, ग्रामीणों ने पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ा
- पर्युषण पर्व समापन के साथ संवेदना के 10 उपवास की तपस्या पूर्ण
- मुख्यमंत्री अधोसंरचना चतुर्थ चरण के 2 करोड़ रुपए की राशि से विकास कार्यों का नगर में हुआ भूमि पूजन
- राणापुर पुलिस ने एक सटोरिए को किया गिरफ्तार …