झाबुआ लाइव के लिऐ दशरथ/ भूपेंद की Exclusive रिपोर्ट ।
झाबुआ जिले के मेघनगर थाने के खच्चर टोडी गांव के आउटर पर आज शाम कुछ युवको ने एक ट्रक को पकडा जिसमे मांस मय हड्डी भरा हुआ था उस मांस के गो मांस होने की आशंका के बाद कुछ लोग भडक गये ओर ट्रक को आगे के हवाले कर दिया । हालाँकि इसके पहले पुलिस आ गई थी लेकिन वह ट्रक को जलने से नही बचा सके ।लेकिन चालक परिचालक को सुरक्षित हिरासत मे ले लिया । आगे लगाने वाले जमकर नारेबाजी भी कर रहे थे । बताया जा रहा है कि ट्रक पीथमपुर से गुजरात के छोटा उदयपुर किसी इमरान के यहा जा रहा था । 
