झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट –
किसान प्रतिदिन टकटकी लगाए आसमान की और देख रहा है लेकिन लगता है कि किसान से शायद भगवान भी नाराज है बारिश का मौसम मे भी बारिश का न होना इसी बात की और इशारा करता है। थोड़ी बहुत बारिश होने पर जो फसल किसान के खेत में उग आई थी उस पर कामलिया कीट का प्रकोप पड़ गया। प्रकृति की इस दोहरी मार से किसानों की हिम्मत टूट रही है। भगवान के बाद किसान की दूसरी आशा प्रशासन से रहती है किन्तु अपने आपको किसान पुत्र कहलाने वाले प्रदेश के मुखिया के राज मे किसानों की सुध लेने वाला कोई नहीं है। क्षेत्र में कामलिया कीट का भयंकर प्रकोप छाया हुआ है किसान कामलिया के प्रकोप से जूझ रहे हैं। ग्राम आमली दौजतपूरा, पांचखेरिया, मछलईमाता, नवापाड़ा के किसानों ने शुक्रवार को तहसील कार्यालय पहुंचकर अनुविभागीय अधिकारी आर एस मंडलोई के समक्ष उपस्थित होकर कामलिया कीट दिखाते हुए उससे हो रहे नुकसान के बारे मे बताया। किसान रामा डामर, मीठुसिह गणावा, जयसिंह वसुनिया आदि ने बताया कि जो थोडी बहुत फसल उगी हुई थी उसे भी कामलिया ने बर्बाद कर दी है। कृषि विभाग के अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नही दे रहे है कृषि विभाग के अधिकारी कर्मचारी गांवो मे जाकर स्थित का जायजा ही नही लेते है। बाजार मे नकली व घटिया कीटनाशक बिक रहा है जिसके छिडकाव से कामलिया कीट मर भी नही रहे है तथा शासन के द्वारा किसानो को दवाई भी उपलब्ध नहीं करवाई जा रही है। किसानो के साथ कांग्रेस नेता अक्षय भटट, मनीष बघेल, सुधीर भाबर ने कृषि विभाग के अधिकारियों से बात की तो उन्होने बताया कि कल 500 लीटर दवाई आई थी जो कि आज खत्म हो चुकी है। एक दिन मे 500 लीटर दवाई कितने किसानो को व कब बांटी गई इसका उनकें पास कोई जवाब नहीं था। किसानो ंने अनुविभागीय अधिकारी से कृषि विभाग की कार्यप्रणाली पर भी अंतोष व्यक्त किया। किसानों की बात सुनकर अनुविभागीय अधिकारी ने किसानों को आश्वस्त करते हुवे कृषि विभाग के अधिकारी व पटवारी से फसल नुकसानी के आंकलन करवाने का आश्वासन दिया।
Trending
- आलीराजपुर में हुई ‘जिज्ञासा’ कार्यशाला, किशोरियों को दी अहम जानकारी
- कट्ठीवाड़ा के बाजार में कार्रवाई करने पहुंचे एसडीएम, एक्सपायर खाद्य सामग्री जब्त कर नष्ट कराई
- पुलिस ने नशामुक्ति जागरूकता रैली में नशे से दूर रहने का संदेश दिया
- नशा मुक्ति अभियान के तहत कस्बे में निकाली जागरूकता रैली
- विधायक सेना पटेल की पहल से छात्रावासों में निष्पक्ष प्रवेश प्रक्रिया संपन्न हई
- ग्राम मौरधी, चांदपुर एवं बोकडिया के ग्रामीणों ने जनसुनवाई में पहुंच कर कलेक्टर को समस्याओं से अवगत कराया
- अलग से भील प्रदेश की मांग को लेकर भील प्रदेश मुक्ति मोर्चो ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
- नशे से दूरी है जरूरी अभियान के तहत आम्बुआ पुलिस द्वारा रैली का आयोजन संपन्न
- भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा ने की भील प्रदेश बनाने की मांग
- सापन नदी पर ग्राम पंचायत के सहयोग से लगाए गए स्टॉप डेम के 22 गेट चोरी
Prev Post