झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट- भोले-भाले ग्रामीणों को परेशान कर रहे लाइमेन की शिकायत करना महंगी पड़ गई। जिसमें उन्हें अपने खेत की बिजली लाइन से हाथ धोना पड़ा। लाइनमैन पर कार्रवाई तो दूर उल्टे ग्रामीणो के कनेक्शन काट दिए गए। जिससे उन्हें काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। मामला ग्राम करड़ावद का है। दरअसल, यहां के किसानो द्वारा अधिक्षण मंत्री विद्युत वितरण कंपनी झाबुआ को करड़ावद-रामगढ़ क्षैत्र की विद्युत लाइन मेन मोहनला के क्रियाकलापो से परेशान होकर एक शिकायतपत्र दिया था। शिकायत के आधार पर कार्यवाही होना तो दूर रहा उल्टा इन किसानो का ट्रांसफार्मर ही बंद कर दिया। सिंचाई के अलावा पशुओं को पानी नही पिलाने के कारण किसान इकठ्ठा होकर एसडीएम के पास पहुंचे। जहां एसडीएम सीएसम सोलंकी को एक ज्ञापन सौंपा। ग्रामीण किसानो ने एसडीएम सोलंकी को बताया ग्रामीण क्षैत्रों में राशि नही भरने पर बिजली काटी जा रही है जबकि ट्रांसफार्मर पूरी तरह करड़ावद नदी में लगा होकर कृषि हेतु किसानो ने कनेक्शन ले रखे है। तथा सभी ऐसे किसानो की राशि नियमानुसार जमा है। लेकिन फिर भी ट्रांसफार्मर की लाइन काट दी गई है। एसडीएम सीएस सोलंकी ने इस पर विद्युत विभाग के एई वीएस सोलंकी से दूरभाष पर चर्चा कर किसानो की समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिए।
Trending
- वीर तेजाजी महाराज का जुलूस निकाला, महाआरती की गई
- तेजा दशमी पर किया रात्रि जागरण, तेजाजी महाराज की आरती के बाद महाप्रसाद का वितरण किया
- उद्यम, साहस, शील, धैर्य, शक्ति और पराक्रम यह 6 वस्तु जिसके पास है वह सच्चा युवान है : आचार्य रामानुज
- सत्यवीर महाराज तेजाजी के दर्शन के लिए उमड़ी श्रद्धालुओ की भीड़, शोभा यात्रा में शामिल हुए ग्रामीण
- उदयगढ़ में व्यापारी के यहां हुई लाखों की चोरी
- कंट्रोल रूम में हुई डीजे संचालकों की में टीआई ने दी समझाइश भड़काऊ गाने नहीं बजाएं डीजे संचालक
- खेत से आ रहे किसान पर तेंदुए ने किया हमला, किसान गंभीर रूप से घायल
- छात्राओं के बीच पहुंची पुलिस दीदी, समझाइश दी
- ग्राम रामनगर में आयुष्मान भव मेले का आयोजन हुआ
- व्यापारी के घर में घुसे चोर, नकदी और ज्वेलरी चुरा ले गए