कलावती को हम कांग्रेसी नही मानतेः जेवियर मैडा, भूरिया के खिलाफ बगावती मूड मे दिये कांग्रेस के दो पूव॔ विधायक

झाबुआ कांग्रेस मे भी अब बगावती सुर बजने लगे है आज पूव॔ झाबुआ विधायक जेवियर मैडा ओर पूव॔ विधायक पेटलावद वालसिंह मैडा ने आज जेवियर मैडा के आवास पर आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस मे कहा कि वे कांतिलाल भुरिया की भतीजी ओर जिला पंचायत की तीन बार से अध्यक्ष कलावती भुरिया को कांग्रेसी नही मानते क्योकि उन्होंने कांग्रेस के खिलाफ चुनाव लडा था इसलिऐ उन्हें निशकाशित कर दिया गया था उनका निलंबन अभी समाप्त नही हुआ है अगर निलंबन समाप्त हुआ हो तो वह निलंबन का पत्र पेश करे..।

पेश किये अपने उम्मीदवार
——————–
प्रेस कांफ्रेंस मे जेवियर मैडा ओर वालसिंह ने 5 उन उम्मीदवारो को पेश किया जो उनके अनुसार कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी है दोनो पूव॔ विधायको ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव ने उन दोनो से कहा है कि आप दोनो पेटलावद जनपद क्षैत्र की तज॔ पर पूरे जिले मे कांग्रेस को जितवाये…जिन जिला पंचायत वाड॔ के उम्मीदवारो को इन नेता द्वय ने मीडिया के सामने पेश किया उनमे वाड॔ क्रमांक 1 से खुनसिह गुड़िया (बावडी छोटी)..वाड॔ 2 से संता तेरसिह भुरिया (परवट)..वाड॔ 4 से शारदा डामोर (खेडा)..वाड॔ 5 से  भूरा धमेंद्र मचार (पिटोल बडी-नागनखेडी) एंव सुनीता राजेंद्र राठोर (बन) है..।

बढ सकता है कांग्रेस मे बवाल
———————–
दोनो पूव॔ कांग्रेस विधायकों की आज की प्रेस कांफ्रेंस के बाद मे कांग्रेस मे बवाल मच सकता है कलावती भुरिया वाड॔ क्रमांक 6 से चोथी बार चुनाव लड रही है वही वाड॔ 5 मे कलावती भुरिया के करीबी रमीला कैलास डामोर की पत्नी उम्मीदवार है वही वाड॔ नंबर 2 से पूव॔ जिला अध्यक्ष मानसिह मैडा की पत्नी “कालीबाई” मैदान मे है कुल मिलाकर अब कांग्रेस मे भुरिया विरुद्ध जेवियर की लडाई तेज होती दिखाई दे रही है अब जेवियर ओर वालसिंह मैडा के समथ॔न मे प्रदेश ओर नेशनल स्तर पर कोन है यह आने वाले दिनो मे पता चलेगा..।