Top

एक ही रात में दो पिकअप वाहन चोरी, पुलिस की गश्ती पर लगे प्रश्नचिन्ह

0

फिरोज खान (बबलू) ब्यूरो चीफ अलीराजपुर
चंद्रशेखर आजाद नगर में रविवार रात अलीराजपुर मार्ग से रात्रि करीब 2 बजे पिक-अप बोलेरो गाडी एमपी 11- 0721 गेहंू के कट्टे भरी गाडी चोरी हो गई। जब वाहन मालिक मुस्तुफा जामली ने सवेरे देखा तो गाडी खड़ी गायब थी, यह देख कर होश उड़ गए। मुस्तुफा ने बताया की वाहन में 56 कट्टे गेहूं के भरे थे, जिसकी सूचना आजाद नगर थाने में दे दी गई। वही दूसरा पिक-अप वाहन किशोर राठौड दाहोद रोड साईं मंदिर के पास से एमपी 45 जी 0838 वाहन भी चोरी हो गया। एक ही रात मे दो बड़े वाहन चोरी होना पुलिस कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लग गया। पुलिस या तो गश्त नही कर रही या गश्त करने के बाद भी मेन रोड से दो-दो चार पहिया वाहन चोरी हो जाना कई सवालों को जन्म दे रहा है। वाहन मालिक बरझर सेजावाडा सहित दाहोद तक अपनों को खबर देकर वाहन की तलाश मे जुट गए हैं।

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.