एक दिन में रंगे हाथ पकड़े गए दो रिश्वतखोर

1

बामनिया से लोकेन्द्र चाणोदिया की रिपोर्ट।

झाबुआ मे दो जगह लोकायुक्त का छापा..॥

झाबुआ जिले मे दो जगहो पर लोकायुक्त इंदोर पुलिस का छापा..रायपुरिया थाना परिसर में “प्रधान आरक्षक महेंद्र शर्मा 2 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार।रायपुरिया मे प्रधान आरक्षक महेंद्र शर्मा ने एक अदम चेक के निपटारे के लिऐ सुरेश नाम के युवकसके पिता अमरसिंह निवासी मोहनकोट से 2 हजार मांगे थे।

वही पारा मे महिला बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर “गीता रावत” 4 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार..दरअसल नरसिंहपुरा गांव मे दिसंबर 2014 मे आंगनवाडी कार्यकर्ता के रुप मे कुं अंतर डोडवे की नियुक्ती हुई थी ओर महिला बाल विकास रामा की लेखापाल बाव॔ मैडम वेतन निकालने के लिऐ 4000 रु की रिश्वत सुपरवाइजर गीता रावत के माध्यम से मांग रही थी ओर आज आज वही रिश्वत लेते गीता रावत को लोका युक्त पुलिस ने पकड लिया ।

प्रारंभिक कारवाई के बाद दोनो को मौके पर निजी मुचलके पर जमानत दी गई..॥

1 Comment
  1. Rajesh dudwe says

    शानदार खबर भाई, बधाई..

Leave A Reply

Your email address will not be published.