झाबुआ- लाडली लक्ष्मी योजना का लाभ लेने के लिये अब हितग्राहियों को महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यालय के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है। हितग्राही आॅनलाईन आवेदन भरकर भी इसका लाभ ले सकते हे। राज्य सरकार द्वारा लागू की गई लाडली लक्ष्मी योजना के नये स्वरूप में इसका प्रावधान रखा गया है।एक जून से इ्र्र लाडली लक्ष्मी योजना का शुभारंभ हो चुका है।
ई-पेंमेट के माध्यम से मिलेगी राशि
योजना में बालिका की बारहवी तक की पढाई के लिये बीच-बीच में राशि भी दी जाती है। इसमें कक्षा छठी में प्रवेश पर दो हजार, नौवी में प्रवेश पर चार हजार, 11वीं में प्रवेश एवं 12वीं में प्रवेश पर छह हजार रुपए राशि दी जाएगी।