अध्यापक संघ के मंच पर कान्तिलाल भूरिया, सुलोचना रावत पहुँची

- Advertisement -

अलीराजपुर लाइव के लिए जोबट से पारस सिंह की रिपोर्ट –

सभा को संबोधित करते कान्तिलाल भूरिया
सभा को संबोधित करते कान्तिलाल भूरिया

हड़ताली अध्यापक को भारी जन समर्थन मिल रहा है। हड़ताल के 11वें दिन पूर्व सांसद कांतिलाल भूरिया ,सुश्री कलावती भूरिया  तथा पूर्व विधायक श्रीमति सुलोचना रावत तथा युवा नेता विशाल रावत सहित कई जनप्रतिनिधि धरना स्थल पर पहुच कर अध्यापको की माँगो का समर्थन किया ।

आंदोलन कर रहे अध्यापक संघ को संबोधित करते हुए कांतिलाल भूरिया ने सरकार के ऊपर निशाना साधते हुए कहा “मध्य-प्रदेश सरकार के पास पैसा नही है ,” 1 लाख 25 हजार करोड़ का कर्जदार है,सरकार के ऊपर, 1 लाख 25 हजार करोड़  रूपये का कर्ज लेकर ही सरकार चला रहे है ।” मंच पर श्रोता के लोकप्रिय अध्यापक एवम् राष्ट्रिय कवि फिरोज सागर ने भी संबोधित किया उन्होंने कहा की हम सबको एक होकर लड़ाई लड़ना है । संस्था स्थल पर हेमन्त सोनी ,अमन चौहान ,राकेश खेड़े, मुकेश चौबे ,सुधीर बर्वे, रविन्द्र सोनी,बबलू सेन, कैलास रावत,राजू डावर, मोहन डुडवे,मुकाम रावत, ललिता यादव,शारदा गाड़रिया ,निर्मल राठौड़ भारी संख्या में अध्यापक धरने स्थल पर उपस्थित रहे ।