प्राण प्रतिष्ठा से पहले होने वाले चार दिवसीय कार्यक्रमों को लेकर हुई बैठक, प्राण प्रतिष्ठा की पत्रिका का विमोचन किया 

- Advertisement -

बुरहान बंगड़वाला, खरडू बड़ी

22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। जिसके अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में  नवीन राम मंदिरो की भी प्राण प्रतिष्ठा होनी है। जिसमे झाबुआ जिले के गांव खरडू बडी के राम मंदिर की भी प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इसके अंतर्गत राम मंदिर पर 19 जनवरी से 22 जनवरी खरडू बड़ी में होने  तक होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की रूप रेखा बनाई गई। साथ ही पत्रिका का विमोचन किया गया। जिसमें 19 जनवरी को राम भगवान की मूर्तियों के साथ लक्ष्मीजी की मूर्तियों का  नगर भ्रमण करवाया जाएगा, जिसके बाद 20 एवं 21 जनवरी को राम मंदिर पर हवन कुंड बनाये गए। जहाँ अलग अलग जोड़े बैठेंगे ओर हवन में शामिल होंगे। जिसके बाद 22 जनवरी को राम मंदिर में मूर्तियों की स्थापना कर मंदिर के शिखर पर ध्वज फहराया जाएगा।इन समस्त कार्यक्रमों में अधिक से अधिक ग्रामीणजन एवं समाज जन सम्मिलित होकर इस कार्यक्रम को सफल बनायें।

राम मंदिर पर की गई बैठक में सरपंच रमेश भुरजी डामोर, रामा जनपद उपाध्यक्ष पति रमेश डामोर, भारतसिंह राठौड़, कापसिंग भूरिया, दिवान डामोर, पिंटू डावर, अर्पित गौड़,कालूसिंग डामोर, शायमलाल पंचाल, मानसिंग भूरिया ,तोलिया डामोर, दिनेश पारगी,राजेंद्र पांचाल, दिनेश भूरिया, रविन्द्र डामोर,रमण परमार,लक्ष्मण डामोर ,मनोज पांचाल, लाला पंचाल, सूर्या टांक,आदि ग्रामीणजन मौजूद रहे।