महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू झाबुआ आ रही है खबर में देखिए आने की वजह क्या है !!

0

चंद्रभान सिंह भदौरिया @ चीफ एडिटर

देश की पहली नागरिक राष्ट्रपति महामहिम द्रोपदी मुर्मू आगामी फरवरी में एक दिवसीय प्रवास पर झाबुआ आ रही है .. वे शिवगंगा द्वारा आयोजित हलमा कार्यक्रम में शिरकत करेंगी .. पुलिस ओर प्रशाशन के अधिकारियों ने महामहिम के दौरे की तैयारियां शुरू कर दी है हालांकि राष्ट्रपति भवन से ऐसा कोई औपचारिक घोषणा नहीं हुई है लेकिन हमारे प्रशाशनिक सुत्र इस दौरे की पुष्टि कर रहे हैं ..

*हलमा में होगी शामिल*

महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू जी मुख्यतया पश्चिम मध्यप्रदेश के आदिवासियों की हलमा परंपरा को देखने ओर उसमें शामिल होने आ रही है .. दरअसल हलमा पश्चिम मध्यप्रदेश के आदिवासियों की एक स्वस्थ परंपरा है जिसके जरिए समाज के सभी लोग मिल जुलकर मुश्किल काम को आसानी से कर लेते हैं शिवगंगा ने बीते एक दशक से अधिक समय से ग्लोबल वार्मिंग से निपटने का हलमा माडल रिजनरेट किया है जिसके तहत पर्यावरण संरक्षण ओर जल संवर्धन के लिए आदिवासी समुदाय हजारों की तादाद में सामुहिक श्रम के जरिए जल संरक्षण के लिए झाबुआ की हाथीपावा पहाड़ी पर लाखों रनिंग कंटुर ट्रेंच बनाता है इस बार यह हलमा अंतराज्यीय होगा जिसमें गुजरात ओर राजस्थान के सीमावर्ती जिले के आदिवासी भी शिरकत करेंगे .. अनुसार है कि करीब 30 हजार से अधिक ग्रामीण 25/26 फरवरी के हलमा में शामिल होंगे .. इसके पहले भी हलमा के जरिए सैकड़ों तालाब निर्मित हो चुके हैं जिनसे करोड़ों गैलन पानी संरक्षित किया जा रहा है ओर दर्जनों मातानुवन यानी माता के नाम पर बसाए जा रहे जंगल तैयार किये जा चुके हैं

*सुरक्षा के व्यापक इंतजाम होंगे*

चुंकि महामहिम राष्ट्रपति का दौरा है तो तय मानिए की महामहिम राज्यपाल ओर मुख्यमंत्री के अलावा मध्यप्रदेश की आधी कैबीनेट भी इसमें शामिल हो सकती है लिहाजा सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये जायेंगे .. प्रोटोकॉल के हिसाब भी सुरक्षा होनी है .. उम्मीद है राष्ट्रपति की सुरक्षा में लगी एजेंसियां अगले हफ्ते से झाबुआ का दौरा शुरू कर आयोजकों से प्लान मांग सकती है .. साथ ही राष्ट्रपति के साथ प्रोटोकॉल के तहत कौन कौन रहेगा इस सुची को भी अंतिम रूप दिया जायेगा ..

Leave A Reply

Your email address will not be published.