300 रूपये नही दिये तो नसबंदी आपरेशन करवाकर लौट रही महिला को घर की बजाय ढाई किमी दुर उतारा

- Advertisement -

चंद्रभानसिंह भदौरिया @ चीफ एडिटर

एक जननी वाहन चालक की अमानवीयता आज शाम उस समय सामने आ गयी जब नसबंदी आपरेशन करवाकर घर लौट रही महिला को जननी चालक ने.उसके घर पर ना उतारते हुए घर से ढाई किमी दुर उतार दिया ओर निकल भागा .. मामला अलीराजपुर जिले का है .. जिले के छोटी पोल गांव की महिला कसुबाई पति ईश्वर आज चंद्रशेखर आजाद नगर मे आयोजित नसबंदी शिविर मे नसबंदी आपरेशन के लिए सुबह गयी थी.. आपरेशन पश्चात उसे उसके घर छोटी पोल छोडने के लिए एक जननी एक्सप्रेस वाहन उपलब्ध करवाया गया जिसे शाहिद नाम का चालक चला रहा था .. नसबंदी करवाकर आई महिला के रिश्ते के देवर निर्मल मैडा ने आरोप लगाया कि घर – गांव से ढाई किमी दुर ही जननी के चालक ने अपना वाहन रोक दिया ओर कहा कि यह जननी गाडी छोटी पोल घर तक तभी जायेगी जब 300 रूपये दो वरना यही उतर जाओ ओर ऐसा बोलकर उसने नसबंदी आपरेशन कर लोटी कसुबाई को रोड पर ही उतार दिया ओर वापस लौट गया…इस संबंध मे अलीराजपुर कलेक्टर मनोज पुष्प का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है मामले की जांच करवायी जायेगी ओर अगर कोई दोषी पाया जाता है तो कारवाई की जायेगी ।