डावर को मिली धार विभाग मंत्री की जिम्मेदारी

- Advertisement -

आलीराजपुर Live डेस्क
विश्व हिन्दू परिषद् मालवा प्रांत की दो दिवसीय बैठक 25,26 जुलाई को ओंकारेश्वर तीर्थ नगरी आदिवासी समाज धर्मशाला में सम्पन्न हुई! बैठक में केन्द्रीय उपाध्यक्ष हुकुमचन्द सांवला, केन्द्रीय संयुक्त महामंत्री कोटेश्वर, केन्द्रीय सहमंत्री गौरक्षा आयाम दिनेश उपाध्याय, क्षेत्र मंत्री राजेश तिवारी, क्षेत्रिय संयोजिका सरोज सोनी, प्रांत अध्यक्ष महेंद्र गुप्ता, प्रांत संगठन मंत्री नन्ददास दंडोतिया, प्रांत मंत्री सोहन विश्वकर्मा का कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन मिला! बैठक में पिछले कार्यक्रमो की समीक्षा व आगामी कार्यक्रमो की विस्तृत योजना बनाई गई! बैठक में प्रांत, विभाग, और 28 जिलो के कार्यकर्ता शामिल हुए! बैठक के दुसरे दिन प्रांतीय पदाधिकारियो की सहमति से प्रांत मंत्री सोहन विश्वकर्मा ने प्रांत, विभाग और जिलो की नवीन दायित्वो की घोषणा की जिसमें गोपाल डावर को धार विभाग मंत्री मनोनित किया गया! धार विभाग में धार, मनावर, आलीराजपुर जिले शामिल है! डावर पहले विभाग सहमंत्री की जिम्मेदारी निभा रहे थे! डावर के धार विभाग मंत्री मनोनित होने पर धार, मनावर, आलीराजपुर, झाबुआ जिले सहित कई कार्यकर्ताओ ने शुभकामनाएँ दी!