अज्ञात वाहन की टक्कर से 4 लोगो की मौत, देखिए कहां हुआ हादसा

0

गगन पांचाल, कल्याणपुरा

झाबुआ जिले के कल्याणपुरा थाना अंतर्गत आने वाले काकड़कुआ गांव के चार लोग रात्रि में शादी देखकर लौट रहे थे तभी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मारते हुए रौंद दिया। आवाज सुनकर  आसपास के लोग जागे और मौके पर पहुचे। दुर्घटना इतनी भयावह थी कि चारो के शरीर के चीथड़े उड चुके थे। लोगो ने तुरंत पुलिस और 108 को फोन किया वो आते उसके पहले ही तीन लोगों ने दम तोड़ दिया और जान चली गई। जिसके बाद एक गम्भीर घायल था उसे गुजरात के दाहोद रेफर किया पर उसकी भी रास्ते मे मौत हो गई। बताया जा रहा है कि इसमे एक लड़के की दो दिन बाद शादी थी वह दूल्हा बनने वाला था परंतु क्या करे नियत को कुछ और ही मंजूर था ।

मृतकों के नाम 

माइकल पिता कमजी उम्र 13 साल निवासी काकड़कुआ, चेनसिंह पिता नाथू गामड़ उम्र 25 साल  निवासी काकड़कुआ , राजू पिता दिता पारगी उम्र 18 साल ककड़कुआ, टिटिया पिता रूपसिंग गामड़ काकड़ुआ

Leave A Reply

Your email address will not be published.