हादसे में मारे गए शख्स की जान की कीमत वसूलने के लिए शव तीन दिन से बस में रखने का आरोप 

- Advertisement -

मुकेश परमार @ क्राइम रिपोर्टर

झाबुआ जिले मे जान की कीमत वसूलने की कथित कुप्रथा का शिकार जिले के काकनवानी थाना क्षेत्र के वट्ठा गांव में हादसे में मारे गए एक शख्स का शव हो रहा है .. बस मालिक राजसिंह पारगी ने बताया कि कुछ लोगोँ ने काकनवानी से सूरत चलने वाली उनकी बस रोककर शव उसमे 19 जनवरी से रख दिया है और 3 दिन गुजरने के बावजूद शव बस में ही है और बस को बंधक बना लिया है …बस मालिक का आरोप है कि पुलिस को भी बस को बंधक बनाने वाले नहीं मान रहे हैं और बहस कर पुलिस को वापस लौटने को मजबूर कर रहे हैं। बस मालिक के अनुसार हादसा गुजरात में वड़ोदरा के आसपास हुआ था। वाहन भी उनका नहीं था लेकिन बेवजह उनकी बस को अवैध वसूली के लिए टारगेट किया जा रहा है।

पुलिस बोली – एक दिन से शव बस मे है

दूसरी तरफ पुलिस ने बस मे तीन दिन से शव होने की बात को खारिज किया है। एसपी आशुतोष गुप्ता ने बताया कि शव वाले पक्ष का आरोप है कि गुजरात में इन्हीं की बस से हादसा हुआ है, इसलिए उन्होंने बस रोककर शव उसमें रख दिया है। हमारी पुलिस टीम मौके पर है और समझाइश के साथ मामले के निपटारे की कोशिश कर रही है।