अब जिले में अंतर्राज्यीय सीमाओं पर होगी यात्री वाहनों की चैकिंग; कोविड-19 नेगेटिव रिपोर्ट चैक होने के बाद ही दिया जाएगा प्रवेश …

- Advertisement -

झाबुआ Live डेस्क

बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने अंतरराज्यीय सीमा पर आने वाले व्यक्तियों की कोरोना जांच के लिए अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। इसमें गुजरात एवं राजस्थान राज्य से लगे जिले की अंतरराज्यीय सीमा ग्राम टिमरवानी घाट ग्राम बलवारा तहसील थांदला एवं ग्राम तांदलादरा तहसील मेघनगर तथा ग्राम पिटोल तहसील झाबुआ पर आने वाले यात्री वाहनों में यात्रियों की जांच के लिए क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पुलिस, राजस्व एवं स्वास्थ्य विभाग के अमले की संयुक्त रूप से ड्यूटी लगाने के निर्देश अपर जिला दंडाधिकारी झाबुआ ने दिए हैं। यह दल जिले की सीमा में आने वाले आगंतुकों की पंजी का संधारण करेंगे तथा उनकी कोविड-19 जांच रिपोर्ट नेगेटिव चेक की जाएगी। इसके साथ ही क्षेत्र अंतर्गत दिशा निर्देशानुसार कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।