मक्का की कड़प के नीचे छुपाकर रखी डेढ़ लाख रुपए की अवैध शराब पकड़ी

May

आरिफ हुसैन, चंद्रशेखर आजाद नगर

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस लगातार आवे शराब पर कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने चंद्रशेखर आजाद नगर थाना क्षेत्र में भविष्य लेकर आए शराब पकड़ी।

पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर राजेश व्यास ने बताया की अगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 निपक्ष एवं पारदर्शी निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए। अलीराजपुर पुलिस द्वारा विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 निर्विघ्न भय मुक्त वातावरण में शांतिपूर्ण कराये जाने के उदेश्य से संपुर्ण जिले में असामाजिक तत्वो एवं गतिविधियों पर सुश्मता से निगाह रखी जा रही है। ताकी चुनाव पूर्ण भयमुक्त वातावरण निर्मित हो सके। पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर राजेश व्यास के द्वारा संपूर्ण जिले के थाना प्रभारी को अकास्मिक रूप से वाहन चैकिंग एवं अवैध शराब पर सख्त निर्देश दिये गये थे उक्त निर्देश के तारताम्य में आजादनगर पुलिस टीम के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर. एस. सेंगर व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नीरज नामदेव के मार्गदर्शन थाना प्रभारी निरी. गोपाल परमार द्वारा टीम गठित कि गई उनि, सुनिल रन्दे को विश्वनिय मुखबीर द्वारा सूचना मिली की नवलसिंह पिता पातलिया जमरा निवासी बड़ी मिर्यावाट ने अपने घर के पीछे मक्के कि कड़प के नीचे अधिक मात्रा मे अवैध शराब बेचने के लिए छुपा कर रखी हुई है। मुखबीर सूचना पर विश्वास कर ग्राम बड़ी मिर्यावाट पहुंचा जहां हमराह फोर्स व राहगीर पंचान (01. बुध्दु पिता रतनसिंह जमरा उम्र 40 वर्ष निवासी बड़ी मिर्यावाट पटेल फलिया 02 नवलसिंह पिता गणपत वास्केल उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम बड़ी मिर्यावाट वास्केल फलिया को मुखबीर सूचना से अवगत कराकर नवलसिंह पिता पातलिया जमरा के घर व उसके कब्जे वाली भूमि कि तस्दीक ग्रामवासियों से कि गई जो कि नवलसिंह पिता पातलिया जमरा निवासी बड़ी मिर्याबाट का घर व भूमि होना बताया बाद नवलसिंह पिता पातलिया जमरा के घर के पीछे पहुचे तो नवलसिंह पिता पातलिया खेत में से पुलीस को दूर से देखकर भागने लगा जिसका पीछे किया किन्तु खड़ी फसल व उबड खाबड कच्चे का फायदा उठाकर नवलसिंह पिता पातलिया मौके से भाग गया बाद मुखबीर द्वारा बताये स्थान नवलसिंह पिता पातलिया के घर के पीछे मक्का की कड़प को हटाकर देखा तो उसमे PERFECT QUALITY VASCO SUPER ULTRA STRONG BEER की कुल 25 पेटीया, पेटीयों को चैक किया तो प्रत्येक पेटी के अन्दर 12-12 नग की कांच की बांटल 650 एमएल भरी हुई जिसका बैच न.06 का है, 02 पेटी गोवा विस्की कि प्रत्येक पेटी के अन्दर 50-50 क्वाटर 180 एमएल के भरे हुए हैं जिसका बैच न. 176 व एमएफडी जुलाई 23 है, व दो खाकी रंग के बोरे, एक बोरे मे 72 नग टीन केन माउण्ट 6000 सुपर स्ट्रांग लियर कि जिसमे प्रत्येक केन में 500 एमएल बियर भरी हुई है जिसका बैच नं. 092 व एमएफडी 14/09/23 है। दूसरे बोरे में 72 नग टीन केन माउण्ट 6000 सुपर स्ट्रांग बियर जिसमे प्रत्येक केन मे 500 एमएल बियर भरी हुई है जिसका बैच नं. 083 व एमएफडी 25/08/23 है। कुल शराब 285 बल्क लीटर किमती 150000 रुपये करीबन उपरोक्त पंचानो के समक्ष जप्त की गई। प्रकरण में विवेचना कर जाँच की जा रही है उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक गोपाल परमार थाना प्रभारी चन्द्रशेखर आजादनगर, उनि सुनिल रन्दे, सउनि अमरकुमार जुनवाल, सउनि भूपेन्द्रसिंह नायक, सउनि जयेन्द्र नायक आर. 266 नरेन्द्र आर. 89 सर्वजीत का विशेष सराहनिय योगदान रहा है। पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर राजेश व्यास द्वारा बताया गया की पुलिस के द्वारा असमाजिक तत्वो की हर गतिविधियो पर नजर रखी जाकर इसी प्रकार आगे भी प्रभावी कार्यवाही जारी रहेगी।