जनजाति गौरव दिवस पर लगाया जाएगा रक्तदान शिविर

0

शिवा रावत, उमराली

जनपद पंचायत सोंडवा में जनजाति गौरव दिवस के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 27 अक्टूबर को बालक छात्रावास में पुलिस थाना सोंडवा के सामने सुबह 10:00 से दोपहर 3:00 बजे तक लगाया जाएगा।

शिविर में जयपाल खरत, कादू सिंह डुडवे, शिव ठाकुर,रिकला खरत, मुकेश खरत्त, सुनील सस्तिया, इंग्लैश तोमर, विकास सोलंकी, अनील सस्तिया, गणेश किराड़, गोविंद भयडिया आदि कार्यकर्ता की मौजूदगी में पूरी तहसील में प्रचार प्रसार कर किया जयेगा।जिसमे रक्तदान के प्रति भ्रांतियां दूर कर एवं सिकलसेल पीड़ित मरीजों को देखते हुए रक्तदान शिविर किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.