माॅडल स्कूल में 38 विद्यार्थियों को निःशुल्क साईकिलों का वितरण किया

- Advertisement -

आरीफ हुसैन

चंद्रशेखर आजाद नगर। नगर के शासकीय माॅडल स्कूल के 38,मावि रोलीगांव के 07,मावि करेटी के 04 तथा मावि मेढा़ के 13 छात्र-छात्राओं को निःशुल्क साइकिलों का वितरण मध्य प्रदेश वन विकास निगम के अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त माधव सिंह डावर,जनपद अध्यक्ष इंदरसिंह डावर,भाजपा पिछडा़ वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष अजय जायसवाल,विधायक प्रतिनिधि भूपेंद्र डावर, मंडल अध्यक्ष मनीष शुक्ला, मंडल उपाध्यक्ष सुरेश माहेश्वरी, मंडल कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र जायसवाल द्वारा किया गया।

छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए केबिनेट मंत्री माधवसिंह डावर ने कहा कि सरकार आपके प्रति चिंतित हैं वह आपको सभी सुविधा दे रही| आप सभी सौभाग्यशाली हैं जो शासन के माॅडल स्कूल में उत्कृष्ट चयन के आधार पर आप सभी को अध्ययन का अवसर मिला हैं। आपको सर्वसुविधायुक्त भवन के साथ अच्छी शिक्षा का अवसर मिला हैं।

जनपद अध्यक्ष इंदरसिंह डावर ने विद्यार्थियों से संवाद करते हुवे अच्छी शिक्षा व सुविधा के तहत् शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। विधायक प्रतिनिधि भूपेंद्र डावर ने छात्र-छात्राओं से कहा कि उन्हें अच्छी पढ़ाई कर अपने भविष्य को उज्जवल बनाएं ताकि आज उन्हें जो पहचान माता-पिता के नाम से मिली हैं,वह कल माता पिता को आपके नाम की वजह से मिले। कार्यक्रम में स्वागत भाषण संस्था प्राचार्य सरफराज मकरानी ने द्वारा दिया गया।

इस अवसर पर बीआरसी राजेन्द्र बैरागी,माॅडल स्कूल प्राचार्य सरफराज मकरानी, मंडल संयोजक दिनेश बड़गोत्या, बीएससी हरिश राठौर,संस्था के वरिष्ठ शिक्षक सुरेश चौहान, गंगासिंह चौहान, राकेश देवडा़,अतिथि शिक्षक कमलेश मेढा़, कविता राठौड़, अनिता मंडलोई, चंदा बघेल सहित स्कूली छात्र-छात्राओं की उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक हेमेन्द्र गुप्ता द्वारा किया गया| आभार बीआरसी राजेन्द्र बैरागी ने माना।