आरिफ हुसैन @ आजादनगर
आलीराजपुर जिले के चंद्रशेखर आजाद नगर थाने के छोटा भावटा के जंगल रोड पर बुधवार देर रात को खून से लथपथ एक युवक की लाश बरामद हुई है। जिसकी पहचान कालू बामनिया पिता मगनसिंह बामनिया (35) साल निवासी ग्राम बीना के रूप में हुई है युवक कालू की पत्थरों से सिर कुचलकर हत्या की गई है .. परिजनों की सूचना पर पुलिस ने धारा 302 IPC के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आज एसपी मनोज कुमार सिंह ने भी घटनास्थल का दौरा किया और जांच के लिए आवश्यक निर्देश दिए है।
पुलिस को मृतक की पत्नी के कथित आशीक पर शक
इस मामले में पुलिस को जो प्रारंभिक जांच में जो सुराग हाथ लगे हैं उसके आधार पर पुलिस को एक युवक पर शक है जो कथित तौर पर मृतक की पत्नी का आशिक बताया जा रहा है तथा कालू मोबाइल पर उसकी बातचीत का विरोध करता था .. सूत्र बताते हैं कि कुछ दिनों पहले इस कथित आशिक ने कालू को जान से मारने की धमकी भी दी थी .. बहरहाल पुलिस को उम्मीद है कि वह जल्दी ही मामले का पटाक्षेप कर देगी ।
