महाविद्यालय में वीर बाल दिवस पर कार्यक्रम हुआ

- Advertisement -

चंद्रशेखर आजाद नगर। शासकीय महाविद्यालय चंद्रशेखर आजाद नगर में वीर बाल दिवस पर कार्यक्रम हुआ। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत दसवें सिख गुरु गोविंद सिंह के छोटे पुत्रों साहिबजादा जोरावर सिंह और साहिबजादा  फतेह सिंह द्वारा क्रमशः 9 और 6 साल की छोटी उम्र में सिख पंथ की गरिमा और सम्मान की रक्षा हेतु अपने प्राणों की आहुति दी गई। 

इसी वीरता व बलिदान को याद करते हुवे महाविद्यालय में “वीर बाल दिवस” मनाया गया। कार्यक्रम प्राचार्य डॉ. एस. एस. डोडवे की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। उन्होंने कहा कि उन बाल वीर सपूत से प्रेरणा लेकर आज के युवाओं को भी अपने उद्देश्य और लक्ष्य पर कायम रहना चाहिए। प्रशासनिक अधिकारी प्रो. मान सिंह डोडवा के ने सिख संप्रदाय के दसवें गुरु गोविंद सिंह के पुत्रों के बारे में विस्तृत जानकारी दी । कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी प्रो. कमलेश गणावा के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में समस्त स्टाफ व विद्यार्थी उपस्थित रहे। आभार आजादी के अमृत महोत्सव प्रभारी डॉ. रेशम बघेल के द्वारा किया गया।