हमें गर्व है कि हम कांग्रेस के सच्चे और निष्ठावान सिपाही है : पटेल

May

अलीराजपुर | कांग्रेस का इतिहास गौरवशाली रहा है, देश की आजादी में कांग्रेस पार्टी का अहम योगदान रहा है,कांग्रेस के महापुरुषों ने अपनी कुर्बानिया देकर भारत देश को शिखर पर पहुंचाने का काम किया है | कांग्रेस की विचारधारा, नीति नीति हमेशा देश की एकता और अखंडता की रही है | कांग्रेस ने हमेशा देश को जोड़ने का काम किया है और आगे भी करते रहेगी | आज हमको गर्व होता है कि हम कांग्रेस के सच्चे और निष्ठावान सिपाही हैं | 

उक्त बातें जिला कांग्रेस कमेटी पूर्व अध्यक्ष महेश पटेल ने कांग्रेस के 138 वे स्थापना दिवस पर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा कांग्रेस कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में कहीं | इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक मुकेश पटेल, कार्यवाहक अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर  सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेता एवं कार्यकर्ता, पंच-सरपंच उपस्थित थे | 

झंडावंदन कर वरिष्ठ कांग्रेसियो का किया स्वागत

कांग्रेस के स्थापना दिवस पर सिनेमा चौराहा स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय पर वरिष्ठजनो ने कांग्रेस पार्टी का झंडावंदन कर राष्ट्रगान किया गया |  कांग्रेसी नेताओं ने कांग्रेस पार्टी के महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांसुमन अर्पित किए | पश्चात बुजुर्ग एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं को शाल-श्रीफल भेंटकर उनका हार फूल मालाओ से सम्मान किया गया |  इस अवसर पर विधायक पटेल ने उपस्थितजनो को कांग्रेस पार्टी के स्थापना दिवस की शुभकामनायें देते हुवे कहा की कांग्रेस ने हमेशा देश और समाज को जोड़ने और निरंतर आगे बढ़ने का संदेश दिया है | कांग्रेस पार्टी एक विचारधारा है, जिसका मतलब ही देश के लिए बलिदान जनसेवा और देशभक्ति है |  कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष राठौर ने कांग्रेस पार्टी के इतिहास और गतिविधियों पर विस्तार से रोशनी डाली | उन्होंने उपस्थित नेताओं और कार्यकर्ताओं से आह्वान किया है कि वह अधिक से अधिक ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के लोगों को कांग्रेस की रीति-नीति से अवगत कराते हुवे उनको पार्टी से जोड़े| 

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर कांग्रेसी नेता संतोषीलाल जैन,  भीमसिंह राठौड़, डॉ. एएम शेख, समरथमल राठौड़, बारीक कुरेशी, राजेंद्र टवली, सुरेश सारडा, सानी मकरानी, खुर्शीद अली दिवान, धनराज थेपड़िया, भूरसिंह डावर, राजेंद्र गुड्डू, चितल पँवार, सोनू वर्मा, कलाम मंसूरी, मंसूर मर्चेंट, मुकेश गुप्ता, दिलीप पटेल, राहुल परिहार, कैलाश प्रजापति, धनसिंह चौहान, इरफ़ान मंसूरी, जीतू देवड़ा, पिंटू सेन सहित बड़ी संख्या मे नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे |