महाविद्यालय के रासेयो वॉलंटियर्स ने रासेयो राष्ट्रीय के राज्य स्तरीय शिविर में सहभागिता की

- Advertisement -

चंद्रशेखर आजाद नगर। शासकीय महाविद्यालय चंद्रशेखर आजाद नगर की राष्ट्रीय सेवा योजना के वॉलंटियर्स श्री अग्नि वसुनिया ने मध्यप्रदेश शासन द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना के राज्य स्तरीय नेतृत्व शिविर दिनांक 03/03/2024 से दिनांक 09/03/2024 तक रलयाती तहसील पचोर जिला राजगढ़ में सहभागिता की |

जिसमे पूरे राज्य से चयनित वालंटियर्स ने 07 दिवसीय शिविर में विभिन्न गतिविधियों को सिखा | इससे पहले दिनांक 15/02/2024 से 21/02/2024 तक इंदौर में आयोजित राष्ट्रीय एकता शिविर में महाविद्यालय के वॉलंटियर्स राहुल परमार का चयन हुआ था जिसमे पूरे देश के रासेयो वालंटियर ने सहभागिता और पूरे देश की अलग अलग संस्कृति जानने का अवसर मिला |इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एस एस डोडवे ने कहा की राज्य और राष्ट्रीय स्तर के शिविर में हमारे महाविद्यालय से विद्यार्थियों का चयन और सहभागिता करना विद्यार्थियों व महाविद्यालय के लिए गौरव का विषय है |

रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रो. कमलेश गणावा ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना में जो वालंटियर्स नियमित व सक्रिय भूमिका निभाते है उनका चयन राज्य / राष्ट्रीय स्तर के शिविर में होता है | इस उपलब्धि पर दोनो विद्यार्थियों को , प्रशासनिक अधिकारी प्रो.एम. एस.डोडवा , महाविद्यालयीन स्टाफ व विद्यार्थियों ने बधाई और शुभकामनाएं दी|