भाबरा महाविद्यालय में उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन

- Advertisement -

आलीराजपुर। शासकीय महाविद्यालय भाबरा में प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों हेतु विश्व बैंक परियोजना अंतर्गत दिनांक 21/09/2022 को इंडक्शन (उन्मुखीकरण) कार्यक्रम आयोजित किया गया। विद्यालय से महाविद्यालय में आने पर विद्यार्थियों को महाविद्यालय के नए परिवेश से परिचय, विभिन्न कार्यक्रमो व लाभकारी योजनाओ की जानकारी देने एवं अपने व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास करने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम की अध्य्क्षता प्राचार्य डॉ एस एस डोडवे द्वारा की गई। अपने अध्यक्षीय भाषण में डॉ डोडवे द्वारा नवीन प्रवेशित विद्यार्थियों को कॉलेज में संचालित पाठ्यक्रमों एवं संकाय से सम्बंधित सहायक प्राध्यापकों का परिचय दिया गया। साथ ही महाविद्यालय में संचालित विभिन्न योजनाओं, कार्यक्रमो गतिविधियों से अवगत करवाते हुवे सम्बंधित विभागो के प्रभारी अधिकारियों से परिचय करवाया गया। इस अवसर पर डॉ डोडवे द्वारा महाविद्यालय के सफल विद्यार्थियों की उपलब्धियों एवं महाविद्यालय की अन्य उपलब्धियों पर भी नए विद्यार्थियों के प्रोत्साहन पर प्रकाश डाला गया। उन्मुखीकरण कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय के विश्वबैंक परियोजना प्रभारी अधिकारी  संदीप बामनिया द्वारा विश्वबैंक कार्यक्रमो व आगामी गतिविधियों से विद्यार्थियों से अवगत कराया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रो कमलेश गणावा द्वारा किया गया।कार्यक्रम में विभिन्न संकायों एवं समिति प्रभारी अधिकारियों द्वारा अपने विभागों से सम्बंधित जानकारी विद्यार्थियों को दी गयी। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी प्रो मानसिंह डोडवा एवं समस्त स्टॉफ  सदस्य उपस्थित रहे। आभार विश्वबैंक परियोजना प्रभारी संदीप बामनिया ने माना।